35. एक वर्ष की अवधि में उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य + विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय – घिसावट या पूँजी उपभोग है।
(A) NNP
(B) NNP
(C) GDP
(D) इनमें कोई नहीं
36. रोजगार सिद्धांत का संबंध है
(A) स्थैतिक अर्थशास्त्र
(B) समष्टि अर्थशास्त्र
(C) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(D) इनमें से कोई नहीं
37. निम्नलिखित में कौन-सी टिकाऊ वस्तुएँ हैं?
(A) टेलीविजन
(B) रेफ्रीजरेटर
(C) कार
(D) उपर्युक्त सभी
38. निम्न में कौन गैर-टिकाऊ वस्तुएँ हैं?
(A) साबुन
(B) पेस्ट
(C) सब्जी
(D) इनमें सभी
39. निम्न में कौन स्टॉक का उदाहरण है?
(A) पूँजी
(B) मुद्रा की
(C) एक टैंक में जल
(D) इनमें सभी
40. निम्न में कौन प्रवाह का उदाहरण है?
(A) गति
(B) नदी का जल
(C) पूँजी निर्माण
(D) इनमें सभी
41. स्टॉक का संबंध होता है-
(A) समय बिंदु
(B) किसी निश्चित समय
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
42. प्रवाह का संबंध होता है
(A) समय बिंदु
(B) निश्चित समय
(C) समय काल
(D) इनमें सभी
43. किसी व्यक्ति की सम्पत्ति क्या है?
(A) स्टॉक
(B) प्रवाह
(C) पूँजी
(D) इनमें से कोई नहीं
44. किसी व्यक्ति की आय क्या है?
(A) स्टॉक
(B) पूँजी
(C) प्रवाह
(D) इनमें सभी
45. स्टॉक एक अवधारणा है-
(A) स्थैतिक
(B) गत्यात्मक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
46. प्रवाह एक अवधारणा है-
(A) स्थैतिक
(B) गत्यात्मक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
47. प्रवाह के प्रमुख उदाहरण हैं
(A) उपभोग
(B) निवेश
(C) आय
(D) इनमें सभी
48. घिसावट व्यय के प्रमुख घटक है
(A) सामान्य टूट-फूट
(B) अप्रचलन
(C) मशीनों की आकस्मिक हानि
(D) इनमें सभी
49. वैयक्तिक आय की गणना में घटायी जाने वाली मदे कौन से है?
(A) निगम आय कर
(B) निगमों का अवितरित लाभ
(C) सामाजिक सुरक्षा कटौतियाँ
(D) इनमें सभी
50. राष्ट्रीय आय मापने की वह विधि जो एक लेखा वर्ष में देश की घरेलू सीमा के अंदर प्रत्येक उत्पादक उद्यम द्वारा उत्पादन में किये गये योगदान की गणना करके राष्ट्रीय आय को मापती है वह कौन विधि कहलाती है?
(A) उत्पाद विधि
(B) मूल्य वृद्धि विधि
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
51. प्राथमिक क्षेत्र (Primary Sector) में किसे शामिल किया जाता है?
(A) भूमि
(B) जल
(C) वन
(D) इनमें सभी
52. गौण क्षेत्र अथवा द्वितीयक क्षेत्र में कौन शामिल किया जाता है?
(A) गन्ने से चीनी
(B) कपास से कपड़ा
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
53. तृतीयक क्षेत्र में किसे शामिल किया जाता है?
BM 2020]
(A) बैंक
(B) बीमा
(C) संचार
(D) इनमें सभी
54. प्राथमिक क्षेत्र को जाना जाता है-
(A) कृषि तथा संबंधित क्षेत्र
(B) निर्मित क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें सभी
55. द्वितीयक क्षेत्र को जाना जाता है—
(A) सेवा क्षेत्र
(B) निर्मित क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) इनमें सभी
56. राष्ट्रीय आय का मापन निम्नलिखित में किस-किस विधि से किया जाता है?
(A) उत्पादन विधि या मूल्य वृद्धि विधि
(B) आय विधि
(C) व्यय विधि
(D) इनमें सभी
57. एक अर्थव्यवस्था में कौन-सा क्षेत्र शामिल रहता है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें सभी
58. राष्ट्रीय आय के आकलन में किसी वस्तु या सेवा का मूल्य एक से अधिक बार शामिल करना कहलाता है-
(A) एकल गणना
(B) दोहरी गणना
(C) बहुल गणना
(D) इनमें से कोई नहीं
59. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है? [BSEB2018A]
(A) सामान्य लाभ
(B) व्यक्त लागत
(C) अव्यक्त लागत
(D) उपर्युक्त सभी
60. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है? [BSEB 2018A,BM 2020]
(A) हस्तान्तरण भुगतान
(B) शेयर और बाण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि
(C) काले धंधे से प्राप्त आय
(D) इनमें से कोई नहीं
61. साख गुणक क्या है? [BSEB 2018A]
(A) 1/नकद कोष अनुपात
(B) नकदx 1/ नकद कोष अनुपात
(C) नकद x नकद कोष अनुपात
(D) इनमें से कोई नहीं
62. स्थिर कीमत पर राष्ट्रीय आय को क्या कहते हैं?
[BM 2020]
(A) नकद राष्ट्रीय आय
(B) वास्तविक राष्ट्रीय आय
(C) GNP अवस्फीतिक
(D) इनमें से कोई नहीं
63. एक लेखा वर्ष में किसी देश में जितनी भी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है, उसके बाजार मूल्य को क्या कहते हैं?
[BM 2020]
(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(B) राष्ट्रीय आय
(C) सकल घरेलू उत्पाद
(D) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
64. राष्ट्रीय प्रयोज्य आय की गणना निम्न में किस पर होती है? [BM 2020]
(A) बाजार कीमत
(B) साधन लागत
(C) बाजार कीमत और साधन लागत दोनों पर
(D) इनमें से कोई नही
65. पूंजी स्टॉक की वृद्धि क्या कहलाती है?
[BM 2020]
(A) पूंजी ह्रास
(B) पूंजी लाभ
(C) पूंजी निर्माण
(D) इनमें से कोई नही
66. निम्न में से किस उद्देश्य से खरीदी गई वस्तुएँ अन्तिम वस्तुएँ कहलाती है? [BM 2020]
(A) आवश्यकता की संतुष्टि हेतु
(B) फर्म में निवेश हेतु
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नही
67. सतत् आर्थिक वृद्धि का सूचक कौन है?
[BM 2020]
(A) अवस्फीतिक
(B) GDP
(C) हरित GNP
(D) NNP
68. निम्न में से निजी कौन वस्तु नहीं है?
[BM 2020]
(A) स्कूटर
(B) साइकिल
(C) रेल
(D) इनमें से सभी
69. निम्न में से स्टॉक चर कौन है? [BM 2020]
(A) आय
(B) निवेश
(C) उपभोग
(D) धन
उत्तर
35. A
36.c
37.D
38.D
39.D
40.D
41.C
42.c
43. A
44.c
45. A
46. B
47.D
48.D
49.D
50.c
51.D
52.c
53.D
54. A
55. B
56.D
57.D
58. B
59.D
60.D
61. A
62.c
63.c
64. B
65.D
66. A
67.c
68.c
69.D