1. कारक लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद को कहते हैं-
[BSEB 2019A]

(A) निजी आय

(B) राष्ट्रीय आय

(C) व्यक्तिगत आय

(D) इनमें कोई नहीं

2. सकल घरेलू उत्पाद की गणना में सम्मिलित किया जाता है केवल [BSEB2019A]

(A) अंतिम वस्तुओं को

(B) मध्यवर्ती वस्तुओं को

(C) उपभोग वस्तुओं को

(D) इनमें से कोई नहीं

3. राष्ट्रीय आय गणना में समीकरण (I – S) + (G-T) = M -x माफ्ता में M-x है- [BSEB 2019A]

(A) आयात व्यय – निर्यात राजस्व को

(B) व्यापार घाटे को

(C) बजटीय घाटे को

(D) केवल (A) एवं (B)

4. स्थिर पूँजी का उपभोग क्या कहलाता है?
[BSEB2020A]

(A) पूँजी निर्माण

(B) घिसावट व्यय

(C) निवेश

(D) इनमें से सभी

5. बाजार कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPAP)
[BSEB 2020A]

(A) GNP घिसावट

(B) GNP + घिसावट

(C) GNP..+ अप्रत्यक्ष कर

(D) इनमें से कोई नहीं

6. GNP अवस्फीतक क्या है? [BSEB 2020A]

(A) GNP अवस्फीतक= नकद GNP/ वास्तविक GNPx100

(B) GNP अवस्फीतक = वास्तविक GNP /नकद GNPx100

(C) GNP अवस्फीतक= वास्तविक GNP/नकद GNP

(D) इनमें से कोई नहीं

7. अवसर लागत क्या है? [BSEB2020A]

(A) वह विकल्प जिसका परित्याग कर दिया गया

(B) खोया हुआ अवसर

(C) हस्तान्तरण आय

(D) इनमें से सभी

8. NDP =? [BSEB 2020A]

(A) GDP घिसावट

(B) GDP + घिसावट

(C) GDP..+ अप्रत्यक्ष कर

(D) इनमें से कोई नहीं

9. समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है?

(A) व्यापार चक्रों का सिद्धांत

(B) आर्थिक विकास का सिद्धांत

(C) सामान्य कीमत स्तर एवं मुद्रा स्फीति का सिद्धांत

(D) इनमें सभी

10. अर्थव्यवस्था में तेजी और मंदी की समस्या कहा जाता है

(A) व्यापार चक्र

(B) मन्दी

(C) मुद्रास्फीति

(D) इनमें सभी

11. समष्टि उपकरण है-

(A) राजकोषीय नीति

(B) मौद्रिक नीति

(C) आय नीति

(D) इनमें सभी

12. समष्टि आर्थिक चर प्रमुख

(A) राष्ट्रीय आय

(B) राष्ट्रीय बचत और विनियोग

(C) समग्र माँग

(D) इनमें सभी

13. व्यापक अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी उपयोगिता है?

(A) सरकारी आर्थिक नीति का निर्धारण

(B) आर्थिक विकास

(C) अन्तर्राष्ट्रीय तुलनाएं

(D) इनमें सभी

14. व्यापक अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी सीमाएँ हैं?

(A) सामूहिक अर्थशास्त्रीय विरोधाभास

(B) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

15. ‘व्यापक अर्थशास्त्र का प्रमुख यंत्र राष्ट्रीय आय विश्लेषण है”, किसने कहा है?

(A) बोल्डिंग

(B) शूल्ज

(C) स्पेन्सर

(D) इनमें कोई नहीं

16. समष्टि अर्थशास्त्र की प्रमुख विशेषता निम्न में कौन-सा है?

(A) संपूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित

(B) समष्टि आर्थिक चर

(C) समष्टि उपकरण

(D) इनमें सभी

17. प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित होता है- [BSEB 2020A]

(A) कृषि

(B) खुदरा व्यापार

(C) लघु उद्योग

(D) इनमें सभी

18.चार क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A) परिवार, फर्म, उद्योग

(B) परिवार, फर्म, सरकार, विदेशी क्षेत्र

(C) परिवार, फर्म, सरकार

(D) इनमें से कोई नहीं

19. तीन क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A) परिवार

(B) सरकार

(C) फर्म

(D) इनमें सभी

20. परिवार फर्मों को निम्न में कौन-सी सेवाएं प्रदान करते हैं?

(A) श्रम

(B) भूमि

(C) पूँजी और उद्यम

(D) इनमें सभी

21. स्टॉक के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल

(A) गोदाम में रखे गेहूँ की मात्रा

(B) मुद्रा का परिमाप

(C) धन

(D) इनमें सभी

22. अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र निम्न में कौन से हैं?

(A) घरेलू क्षेत्र

(B) उत्पादक क्षेत्र

(C) सरकारी क्षेत्र

(D) इनमें सभी

24 रिसाव का राष्ट्रीय आय पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) संकुचनात्मक प्रभाव

(B) ऋणात्मक प्रभाव

(C) धनात्मक प्रभाव

(D) इनमें कोई नहीं

24. अर्थव्यवस्था के संतुलन के लिए आवश्यक है-

(A) अन्त:क्षेपण = रिसाव

(B) बचत=निवेश

(C) उत्पादन = आय व्यय

(D) इनमें कोई नहीं

25. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? [BSEB 2020A]

(A) लगान, मजदूरी, वेतन

(B) लगान, मजदूरी, ब्याज

(C) लगान, लाभ, ब्याज

(D) लगान, मजदूरी, वेतन, ब्याज, लाभ

26. साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को कहा
[BM 2020]

(A) राष्ट्रीय आय

(B) सकल निवेश

(C) घरेलू आय

(D) इनमें से कोई नहीं

27. NDP = ? FC

(A) NDP- अप्रत्यक्ष कर

(B) GNP -अप्रत्यक्ष कर + आर्थिक सहायता

(C) NDP-आर्थिक सहायता

(D) NDP-घिसावट

28. घिसावट व्यय किसमें शामिल रहता है?

(A) GNP
MP

(B) NNP
MP

(C) NNP
FC

(D) इनमें से कोई नहीं

29.NNP= ?
Mp

(A) GNP- घिसावट
MP

(B) GNP + घिसावट
MP

(C) GNP + अप्रत्यक्ष कर
MP

(D) इनमें से कोई नहीं

30. सकल राष्ट्रीय उत्पाद किसी देश में एक लेखा वर्ष में सामान्य निवासियों द्वारा अर्जित साधन आय का कुल जोड़ है जिसमें मूल्य ह्रास सम्मिलित रहता है।

(A) GNP

(B) NNP

(C) GNP

(D) इनमें कोई नहीं

31. GNP=?
MP

(A) GDP+ NFIA
MP

(B) GNPC + NFIA
FC

(C) NNP + NFIA

(D) इनमें कोई नहीं

32. GNP=?
MP

(A) GDP- घिसावट
MP

(B) GDP + विदेशों से शुद्ध साधन आय
MP

(C) GNP + सब्सिडी

(D) इनमें से कोई नहीं

33. क्या सत्य है

(A) GNP = GDP + घिसावट

(B) NNP =DGNP + घिसावट

(C) NNP = GNP – घिसावट

(D) GNP = NNP – forarge

34. विदेशों से शुद्ध साधन आय हो सकती है।

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

 

उत्तर

1. A
2.D
3. D
4. B
5. D
6. A
7. D
8. A
9. D
10. A
11.D
12. D
13. D
14. C
15. B
16. D
17. D
18. B
19. D
20. D
21. D
22. D
23. A
24. A
25. D
26. A
27. B
28. A
29. A
30. A
31. A
32.3,
33.c
34.c