1. न्यूनतम समर्थन मूल्य किसके उदाहरण है?

(A) उद्योगिक वस्तु का

(B) कृषि पदार्थों का

(C) उपभोक्ता वस्तुओं का

(D) इनमें कोई नहीं

2. वितरण के आधुनिक सिद्धांत को कहा जाता है-

(A) साधन कीमत निर्धारण की माँग तथा पूर्ति सिद्धांत

(B) मूल्य का सिद्धांत

(C) वितरण का सिद्धांत

(D) इनमें सभी

3. साधन का पूर्ति वक्र कैसा होता है

(A) बायें से दायें ऊपर की ओर

(B) दायें से बायें नीचे की ओर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

4. FAD सिद्धांत का प्रतिपादन किस वर्ष किया गया?

(A) 1998

(B) 1999

(C) 2001

(D) 2005

5.नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन किस देश से संबंधित है?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) इंग्लैंड

(D) स्विट्जरलैंड

6. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(A) श्रम की माँग उत्पादक द्वारा की जाती है

(B) श्रम की माँग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती है

(C) श्रम की सीमांत उत्पादकता उसकी अधि कतम मजदूरी होती है।

(D) इनमें सभी

7. लगान है-

(A) वास्तविक लगान + हस्तांतरण आय

(B) वास्तविक लगान – हस्तांतरण आय

(C) हस्तांतरण आय

(D) इनमें से कोई नहीं

8. बाजार में वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निधरित होती है जहाँ?

(A) वस्तु की माँग > वस्तु की पूर्ति

(B) वस्तु की माँग = वस्तु की पूर्ति

(C) वस्तु की माँग < वस्तु की पूर्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

9. साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन संघटक है?

(A) लगान

(B) मजदूरी

(C) ब्याज

(D) इनमें सभी

10. किसके अनुसार “संतुलन कीमत वह कीमत है जिस पर किसी वस्तु की मात्रा, जिसे विक्रेता बेचने को इच्छुक है उस मात्रा के बराबर होती है, जिसे क्रेता खरीदना चाहता है।”

(A) अल्फ्रेड मार्शल

(B) श्रीमती जॉन राबिन्सन

(C) प्रो० लेफ्टविच

(D) इनमें कोई नहीं

11. खाद्यान्न उपलब्धता गिरावट सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं? [BM 2020]

(A) रॉबिन्स

(B) अर्मत्य सेन

(D) इनमें कोई नहीं

(C) हिक्स

उत्तर

1.B
2. A
3. A
4. A
5. A
6. D
7. B
8. B
9. D
10. A
11.B