58. निम्न में कौन सा कथन सत्य है?
(A) AC = TFC-TVC
(B) AC = AFC + TVC
(C) AC = TFC AVC
(D) AC = AFC + AVC
59. अवसर लागत का वैकल्पिक नाम है|BM 2020]
(A) सीमांत लागत
(B) संतुलन मूल्य
(C) औसत लागत
(D) आर्थिक लागत
60. औसत परिवर्तनशील लागत है-
(A) TVCxQ
(B) TVC+Q
(C) TVC-0
(D) TVCQ
61. स्पष्ट लागतों में निम्नलिखित मदें सम्मिलित हैं –
(A) बीमा व्यय
(B) विज्ञापन व्यय
(C) श्रमिकों की मजदूरी
(D) इनमें सभी
62. अर्थशास्त्र में वास्तविक लागत का प्रतिपादन किसने किया?
(A) मार्शल
(B) लेफ्टविच
(C) बेन्हम
(D) विकस्टीड
63. कुल मौद्रिक लागत बराबर होता है-
(A) स्पष्ट लागत् + अस्पष्ट लागत या (सन्निहित लागत)+ सामान्य लाभ
(B) स्पष्ट लागत + कुल मौद्रिक लागत
(C) कुल लागत + अस्पष्ट लागत
(D) इनमें कोई नहीं
64. औसत स्थिर लागत होता है-
(A) आयताकार अतिपरवलय
(B) चपटा
(C) लम्बवत
(D) इनमें कोई नहीं
65. औसत स्थिर लागत
(A) बायें से दायें नीचे गिरता है
(B) दायें से ऊपर की ओर जाता है
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
66. एक उत्पादक का उद्देश्य होता है।
(A) लाभ को अधिकतम करना एवं हानि को न्यूनतम करना
(B) अधिक संतुष्टि प्राप्त करना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
67. “एक उत्पादक उस समय संतुलन में होगा जब उसके लाभ अधिकतम होंगे”-
(A) कोत्तस्वायनी
(B) हैन्सन
(C) वाटसन
(D) रॉबिन्स
68. पूर्ण प्रतियोगिता में कुल आगम वक्र
(A) बायें से दायें चढ़ती हुई सीधी रेखा होगी
(B) दायें से बायें नीचे गिरती है
(C) बायें से दायें
(D) इनमें कोई नहीं
69. फर्म संतुलन की कुल आगम एवं कुल लागत रीति है-
(A) व्यवहारिक
(B) अव्यवहारिक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
70. सीमांत आगम तथा सीमांत लागत का अंतर क्या प्रदर्शित करता है?
(A) हानि
(B) लाभ
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
71. जब सीमांत आय तथा सीमांत लागत बराबर होते हैं तब
(A) लाभ अधिकतम होता है
(B) लाभ न्यूनतम होता है
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
72. लाभ क्या है?
(A) कुल आय व कुल लागत का अंतर है
(B) कुल आय व कुल लागत का योग है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
73. पूर्ति निम्नलिखित में किससे जुड़ी है?
(A) समय अवधि
(B) कीमत
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
74. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक घटक कौन से है?
(A) वस्तु की कीमत
(B) संबंधित वस्तुओं की कीमत
(C) उत्पादन साधनों की कीमत
(D) इनमें सभी
75. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(A) वस्तु की कीमत एवं उसकी पूर्ति के बीच सीधा संबंध होता है।
(B) पूर्ति वक्र बायें से दायें ऊपर की ओर उठता है
(C) पूर्ति को अनेक तत्त्व प्रभावित करते हैं
(D) इनमें सभी
76. “एक फर्म का आगम उसकी बिक्री, प्राप्ति या वस्तु की बिक्री से मिलने वाली मौद्रिक प्राप्तियाँ है” किसने कहा है?
(A) बेन्हम
(B) डुले
(C) लेफ्टविच
(D) वाटसन
77. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या होता है?
(A) AR = MR (औसत आय = सीमांत आय)
(B) AR > MR (औसत आय > सीमांत आय)
(C) AR <MR (औसत आय < सीमांत आय)
(D) AR + AC = MR
78. फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होता है?
(A) जहाँ MR = MC
(B) जहाँ MC रेखा MR को नीचे से काटे
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
79. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है?
(A) AR (B) MR
(C) AR तथा MR दोनों
(D) इनमें से कोई नही
81. एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है
(A) AR = MR (औसत आय = सीमांत आय)
(B) AR> MR (औसत आय > सीमांत आय)
(C) AR < MR (औसत आय < सीमांत आय)
(D) इनमें से कोई नहीं
82. किस बाजार में AR = MR होता है?
(A) एकाधिकार
(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) पूर्ण प्रतियोगिता
83. MR प्रदर्शित किया जाता है
(A) ∆ATR/ΔΩ
(B) TR/Q
(C) ∆AR/Q
(D) इनमें कोई नहीं
84. AR प्रदर्शित किया जाता
(A)TR/Q
(B) ΔΩ/P
(C) ∆ATR/ ΔQ
(D) इनमें कोई नहीं
85. आगम की धारणाएँ हैं-
(A) कुल आगम
(B) सीमांत आगम
(C) औसत आगम
(D) इनमें सभी
86. ‘एक फर्म द्वारा अपने उत्पादन की एक इकाई कम या अधिक बेचने से कुल आगम में जो अंतर आता है, उसे सीमांत आगम कहते हैं” किसने कहा है?
(A) डूले के अनुसार
(B) फर्गुसन के अनुसार
(C) वाटसन के अनुसार
(D) जे० एट० हैनसन के अनुसार
87. “किसी वस्तु की बिक्री से प्राप्त होने वाला प्रति इकाई आगम औसत आगम कहलाता है?” किसने यह परिभाषा दी है?
(A) डूले
(B) फर्गुसन
(C) मैकोनल
(D) वाटसन
88. औसत आगम वक्र ही होते हैं-
(A) माँग वक्र
(B) अनुसूची माँग वक्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
89. पूर्ण प्रतियोगिता में माँग वक्र होता है?
(A) पूर्ण लोचदार
(B) पूर्ण बेलोचदार
(C) बेलोचदार
(D) इनमें सभी
90. एकाधिकारी प्रतियोगिता में माँग वक्र होता है-
(A) अधिक लोचदार
(B) अधिक बेलोचदार
(C) पूर्ण बेलोचदार
(D) इनमें सभी
91. उत्पादक संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी रीतियाँ हैं?
(A) कुल आय एवं कुल लागत रीति
(B) सीमांत आय एवं सीमांत लागत रीति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
92. प्रत्येक बाजार दशा में एक फर्म के संतुलन के लिए कौन-सी शर्त पूरी होनी आवश्यक है?
(A) AR = MC
(B) MR = MC
(C) MC वक्रMR वक्र को नीचे से काटे
(D) (B) और (C) दोनों
93. फर्म के संतुलन की प्रथम शर्त क्या है?
(A) MC = MR (सीमांत लागत = सीमांत आय)
(B) MR = TR (सीमांत आय = कुल आय)
(C) MR = AR (सीमांत आय = औसत आय)
(D) AC = AR (औसत लागत = औसत आय)
94. संतुलन का अर्थ है
(A) परिवर्तन की अनुपस्थिति
(B) अधिकतम लाभ
.(C) अधिकतम संतुष्टि
(D) इनमें से कोई नहीं
95. पूर्ति के नियम को निम्नलिखित में कौन-सा फलन प्रदर्शित करता है? [BM 2020]
(A)S=f(P)
(B) S=f(1/p)
(C) S=fAQ)
(D) इनमें से कोई नहीं
96. पूर्ति के नियम की निम्नलिखित में कौन-सी मान्यताएँ हैं?
(A) बाजार में क्रेताओं और विक्रेताओं के आय स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
(B) उत्पत्ति के साधनों की कीमतें स्थिर रहती है।
(C) तकनीकी ज्ञान का स्तर स्थिर रहता है
(D) इनमें सभी
97. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन से कारण है?
(A) उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी
(B) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
(C) उत्पादन लागत में वृद्धि
(D) इनमें सभी
98. वस्तु की उस मात्रा को क्या कहते हैं जिसे विक्रेता निश्चित समय, बाजार तथा कीमत पर बेचने के लिए तैयार हो कहलाती है?
(A) पूर्ति
(B) माँग
(C) पूर्ति की लोच
(D) माँग की लोच
99. अर्थशास्त्र में पूर्ति एवं स्टॉक क्या है?
(A) समानार्थी है
(B) समानाथी नहीं है
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) एक दूसरे के पूरक है
100. पूर्ति में वृद्धि के कारण
(A) करों में कमी
(B) तकनीकी प्रगति
(C) अनुदान में वृद्धि
(D) इनमें सभी
101. पूर्ति के नियम के प्रमुख अपवाद है-
(A) नाशवान वस्तुओं पर पूर्ति का नियम लागू नहीं होता
(B) कृषि वस्तुओं पर यह नहीं लागू होता है
(C) सामाजिक प्रतिष्ठा वाली वस्तुओं पर लागू नहीं होता
(D) इनमें सभी
102. पूर्ति में परिवर्तन के मुख्य कारण है-
(A) पूर्ति की मात्रा में परिवर्तन
(B) पूर्ति में परिवर्तन
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
103. पूर्ति का नियम एक है
(A) गुणात्मक कथन
(B) मात्रात्मक कथन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नही
104. “पूर्ति की लोच कीमत में होने वाले परिवर्तन के फलस्वरूप पूर्ति में होने वाले परिवर्तन की प्रतिक्रिया की मात्रा है?” किसने कहा?
(A) मार्शल
(B) सैम्युअल्सन
(C) वाटसन
(D) रॉबिन्स
105. निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं. [BSEB2018A]
(A) भूमि
(B) श्रम
(C) मुद्रा
(D) पूँजी
106. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में से किससे है? [BSEB 2018A]
(A) माँग का नियम
(B) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(C) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(D) माँग की लोच
107. अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था में उत्पादन करना पसंद करेगा? IBSEB 2018]
(A) प्रथम अवस्था
(B) द्वितीय अवस्था
(C) तृतीय अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
108. औसत परिवर्तनशील लागत क्या है?
[BSEB 2018A]
(A) कुल परिवर्तनशील लागत x उत्पाद
(B) कुल परिवर्तनशील लागत + उत्पाद
(C) कुल परिवर्तनशील लागत – उत्पाद
(D) कुल परिवर्तनशील लागत + उत्पाद
109. फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होगा? [BSEB 2018A]
(A) सीमांत आगम सीमांत लागत
(B) सीमांत लागत वक्र सीमांत आगत रेखा को नीचे से काटती है।
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं
111. पूर्ति की लोच क्या है, जब
[BSEB2018A]
(A) पूर्णत: लोचदार पूर्ति
(B) पूर्णतः बेलोचदार पूर्ति
(C) कम लोचदार पूर्ति
(D) इकाई लोचदार पूर्ति
112. निम्न में से कौन सही संबंध है?ABSEB 2018A]
(A) सीमांत आगम = औसत आगम
(e-1/e),MR=AR(e-1/e)
(B) कुल आगम = सीमांत आगम
(e-1/e),TR=MR(e-1/e)
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
113. किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में ‘समय तत्त्व’ का विचार प्रस्तुत किया?[BSEB 2018A,20A]
(A) वालरस
(B) जे० के० मेहता
(C) मार्शल
(D) रिकार्डी
114. बाजार मूल्य का संबंध निम्नलिखित में से किससे
[BSEB 2018A]
(A) स्थायी मूल्य
(B) अति अल्पकालीन मूल्य
(C) सामान्य मूल्य
(D) इनमें से सभी
115. निम्न में से किस नियम की व्याख्या अल्पकालीन उत्पादन फलन द्वारा की जाती है?(BM 2020]
(A) मांग के नियम
(B) परिवर्तनशील अनुपात के नियम
(C) पैमाने के प्रतिफल
(D) मांग की लोच
उत्तर
58.D
59.D
60.D
61.D
62. A
63. A
64.A
65. A
66. A
67. A
68. A
69. A
70. B
71. A
72. A
73.c
74.D
75.D
76.B
77. A
78.c
79.c
80.B
81.B
82.D
83. A
84. A
85.D
86.B
87.c
88. A
89. A
90. Aa
91.c
92.D
93. A
94. A
95. A
96.D
97.D
98. A
99. A
100.D
101.D
102.c
103. A
104. B
105.c
106. A
107. B
108.D
109.c
110. A
111.B
112. A
113.c
114. B
115. B