1.एक आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के लिए माँग की लोच (e) हर बिंदु पर होती है [BSEB 2019A]

(A)e = 0

(B) e = 1

(C) e= 0

(D) e= स्थिर राशि

2.पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार में औसत आगम (AR), सीमांत आगम (MR) एवं मूल्य (P) के बीच संबंध है- [BSEB 2019A]

(A) P> AR > MR

(B) P<AR < MR

(C) (AR = P) > MR

(D) P = AR = MR

3. उत्पादन के संसाधन के रूप में उद्यमी का कार्य
[BSEB 2019A]

(A) संसाधनों को इकट्ठा करना

(B) उत्पादन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना

(C) उत्पादन के खतरे को वहन करना

(D) इनमें सभी

4. कोई पूर्ति वक्र कब दाहिनी ओर शिफ्ट करेगी, जब-
[BSEB 2019A]

(A) प्रौद्योगिकीय प्रगति हो

(B) आगतों की कीमतों में कमी हो

(C) प्रति इकाई कर लगाया जाए

(D) केवल (A) एवं (B)

5. इनमें से किसे संसाधन भूमि के अंतर्गत नहीं रख सकते?- [BSEB 2019A]

(A) नदी

(B) जंगल

(C) खदान

(D) मशीन

6.औसत उत्पाद वक्र की आकृति होती है-
[BSEB 2019A]

(A) अंग्रेजी अक्षर ‘U’ की

(B) उल्टे ‘U’ की

(C) अंग्रेजी अक्षर ‘S’ की

(D) उल्टे ‘S’ की

7. किसी फर्म का मूल्यवर्धित होना है- [BSEB 2019A]

(A) उत्पादन का मूल्य मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य

(B) उत्पादन के किसी चरण में कारकों का निवल योगदान

(C) कर के कारण वस्तु के मूल्य में वृद्धि

(D) केवल (A) एवं (B)

9. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है तब सीमांत उत्पाद (MP) [BSEB2020A]

(A) औसत उत्पाद के समान होता है

(B) औसत उत्पाद से कम होता है

(C) औसत उत्पाद से अधिक होता है

(D) इनमें से सभी

10. उत्पादन बंद कर देने पर निम्न में से कौन-सा प्रभाव पड़ता है? [BSEB 2020A]

(A) स्थिर लागत बढ़ जाती है

(B) परिवर्तनशील लागत कम हो जाती है

(C) परिवर्तनशील लागत शून्य हो जाती है

(D) स्थिर लागत शून्य हो जाती है

11. किस बाजार में AR वक्र x-अक्ष के समानान्तर होता है? [BSEB 2020A]

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) एकाधिकार

(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(D) इनमें से सभी

12. फर्म को लाभ मिलता है जब [BSEB 2020A]

(A) AR>AC

(B) AC>AR

(C) AR = AC

(D) इनमें से कोई नहीं

13. निम्न में से कौन सही है? [BSEB 2020A]

(A) AR= MR [e/e-1]

(B)-MC = MR [e/e-1]

(C) MR= MC [e-1/e]

(D) इनमें से कोई नहीं

14. निम्न में से कौन उत्पादन फलन को व्यक्त करता है?
[BSEB 2020A]

(A)C=fAQ)

(B) Q=f(C)

(C)D=FP)

(D) इनमें से कोई नहीं

15. वह कौन-सा समय है जिसके उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते हैं?

(A) अल्पकाल

(B) दीर्घकाल

(C) अति दीर्घकाल

(D) इनमें तीनों

16. उत्पादन फलन को व्यक्त करता है

(A) Qx=DPx

(B) Ox=f(A, B, C, D)

(C) 2x =DDx

(D) इनमें कोई नहीं

17. उत्पादन की अवधारणाएँ हैं।

(A) कुल उत्पाद

(B) सीमांत उत्पाद

(C) औसत उत्पाद

(D) इनमें सभी

18. सीमांत उत्पाद बराबर है

(A) TP, = TP,- 1

(B)TP = TP.-1

(C) TP, = Tp.-1

(D) इनमें कोई नहीं

19. औसत उत्पाद बराबर होता है?

(A) TP/L

(B) L/IP

(C) P/LT

(D) T/LP

20. किसी परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्त इकाई का या कम इकाई का प्रयोग करने से कुल उत्पाद में अन्तर आता है वह कहलाता है-

(A) सीमांत उत्पाद

(B) औसत उत्पाद

(C) कुल उत्पाद

(D) इनमें सभी

21. परिवर्तनशील साधन के प्रति इकाई उत्पादन को कहा जाता है।

(A) सीमांत उत्पाद

(B) औसत उत्पाद

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें सभी

22. उपादानों एवं उत्पादनों के फलनात्मक संबंध को क्या कहते हैं?

(A) उत्पादन फलन

(B) औसत उत्पाद

(C) सीमांत उत्पाद

(D) इनमें सभी

23. उत्पादन फलन के निम्नलिखित मान्यताएँ कौन-सी है

(A) उत्पादन फलन का संबंध निश्चित या समयावधि से होता है

(B) अल्पकाल में उत्पादन के कुछ साधन स्थिर तथा अन्य परिवर्तनशील होते हैं

(C) अल्पकाल में तकनीकी स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होता है

(D) इनमें सभी

24. उत्पादन फलन के निम्न प्रकार कौन-से है?

(A) परिवर्तनशील अनुपात उत्पादन फलन

(B) समान अनुपात उत्पादन फलन

(C) अल्पकालीन उत्पादन फलन

(D) इनमें सभी

25.”आर्थिक उपयोगिता का सृजन ही उत्पादन है?” किसने कहा?

(A) थामस

(B) एच० स्मिथ

(C) एली

(D) इनमें सभी

26. उत्पादन की तीन अवस्थाएँ कौन है?

(A) कुल उत्पाद

(B) सीमांत उत्पाद

(C) औसत उत्पाद

(D) इनमें सभी

27. उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है?

(A) कीमत का

(B) कुल व्यय का

(C) उत्पत्ति के साधनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

28. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है?

(A) साधनों की सीमितता

(B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

29. दीर्घकाल में पूर्ति की लोच

(A) अधिक लोचदार

(B) बेलोचदार

(C) पूर्ण बेलोचदार

(D) इनमें कोई नहीं

30. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में किससे है? [BM 2020]

(A) माँग के नियम से

(B) उत्पत्ति वृद्धि नियम से

(C) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा

(D) माँग की लोच

31. अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था तक उत्पादन करना पसंद करेगा?

(A) प्रथम अवस्था

(B) द्वितीय अवस्था

(C) तृतीय अवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

32. परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन की तीन अवस्थाओं की चर्चा करता है, उत्पादन के प्रथम चरण में

(A) औसत उत्पादन गिरता है

(B) सीमांत उत्पादन बढ़ता है

(C) सीमांत और औसत उत्पादन बढ़ता है

(D) सीमांत उत्पादन शून्य होता है

 

33. जो वक्र पहले बढ़ता है फिर स्थिर होकर घटना आरंभ करता है वह कौन-सा वक्र कहलाता है?

(A) APP

(B) MPP

(C) TPP

(D) इनमें सभी

34. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है

(A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों

(B) दीर्घकाल से

(C) अल्पकाल में

(D) अति दीर्घकाल में

35. औसत स्थिर लागत वक्र अक्षों को

(A) छूता नहीं है

(B) छूता है

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

36. औसत परिवर्तनशील लागत भागफल होता है।

(A) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन की मात्रा का

(B) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन का गुणनफल होता है

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें सभी

37. औसत उत्पादक वक्र की आकृति कैसी होती है?

(A) उल्टे U के समान होती है

(B) U के समान होती है

(C) चपटा होती है

(D) इनमें कोई नहीं

38. औसत लागत बराबर

(A) कुल लागत / कुल उत्पादन

(B) कुल उत्पादन,- कुल लागत

(C) कुल लागत + कुल उत्पादन

(D) इनमें सभी

39. सीमांत लागत वक्र औसत परिवर्तन लागत को काटता है-

(A) न्यूनतम बिन्दु पर

(B) अधिकतम बिन्दु पर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनके सभी

40. दीर्घकाल में सभी लागतें होती हैं

(A) परिवर्तनशील

(B) स्थिर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

41. जब दीर्घकालीन औसत लागत न्यूनतम होती है‌ तो दीर्घकालीन औसत लागत तथा दीर्घकालीन सीमांत लागत आपस में

(A) बराबर होती है

(B) अधिकतम होती है

(C) न्यूनतम होती है

(D) इनमें सभी

42. निम्न में कौन-सी लागत वक्र कभी भी ‘U’ आकार में नहीं होती है?

(A) सीमांत लागत वक्र (MCC)

(B) औसत लागत वक्र (ACC)

(C) औसत परिवर्तनीय लागत (AVC)

(D) औसत स्थिर लागत वक्र (AFC)

43. उत्पत्ति के कितने नियम हैं।

(A) उत्पत्ति वृद्धि नियम

(B) उत्पत्ति समता नियम

(C) उत्पत्ति ह्रास नियम

(D) इनमें सभी

44. कौन-सी अवधि में उत्पादन पैमाने को पूर्णतः परिवर्तित किया जा सकता है?

(A) अल्पकाल में

(B) दीर्घकाल में

(C) अति अल्पकाल में

(D) अति दीर्घकाल में

46. उत्पत्ति ह्रास नियम की प्रमुख मान्यताएँ निम्नलिखित में कौन से है?

(A) स्थिर साधन सीमित एवं दुर्लभ है

(B) स्थिर साधन अविभाज्य है

(C) परिवर्तनशील साधन की समस्त इकाइयाँ समरूप होती हैं

(D) इनमें सभी

47. परिवर्तनशील अनुपात के लागू होने का कारण है-

(A) एक या एक से अधिक साधनों का स्थिर होना

(B) साधनों की सीमितता

(C) साधनों की अविभाज्यता

(D) इनमें सभी

48. प्रतिफल का नियम उतना ही सार्वभौमिक है जितना कि जीवन का नियम” किसने कहा है?

(A) विकस्टीड

(B) बेन्हम

(C) लेफ्टविच

(D) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन

49. “उत्पादन वह प्रक्रिया है जिससे वस्तुओं में‌ उपयोगिता का सृजन होता है।” किसने कहा है?

(A) एली

(B) स्मिथ

(C) थामस

(D) इनमें कोई नहीं

50. “वस्तु के मूल्य में वृद्धि करना ही उत्पादन है।” निम्न में किसने कहा?

(A) एली

(B) स्मिथ

(C) थॉमस

(D) इनमें कोई नहीं

51. “लागत फलन है उत्पादन की मात्रा का” यह‌ क्या बताता है?

(A) उत्पादन फलन

(B) माँग फलन

(C) उत्पादक फलन

(D) इनमें से कोई नहीं

52. निम्नलिखित में कौन लागत का वर्गीकरण है?

(A) मौद्रिक लागत

(B) वास्तविक लागत

(C) अवसर लागत

(D) इनमे सभी

53. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित मदों को शामिल किया जाता है-

(A) कच्चे माल पर व्यय

(B) विज्ञापन व्यय

(C) सामान्य लाभ

(D) इनमें सभी

54. मौद्रिक लागतें कितने प्रकार के होते हैं?

(A) स्पष्ट लागतें

(B) अस्पष्ट लागतें

(C) सामान्य लाभ

(D) इनमे सभी

55. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है?

(A) ब्याज

(B) फैक्ट्री का किराया

(C) कच्चे माल की लागत

(D) इनमें सभी

 

56. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं‌ कुल स्थिर लागत का अंतर

(A) स्थिर रहता है

(B) बढ़ता जाता है

(C) घटता जाता है

(D) घटता बढ़ता जाता

 

57. उत्पादन बंद कर देने पर निम्नलिखित में कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

(A) स्थिर लागतें शून्य हो जाती हैं

(B) परिवर्तनशील लागतें शून्य हो जाती हैं

(C) स्थिर लागतें बढ़ जाती हैं

(D) परिवर्तनशील लागते कम हो जाती हैं।

उत्तर

1.B
2. D
3. D
4. A
5. D
6. A
7. D
8. D
9. D
10.c
11. A
12. A
13. A
14. B
15. A
16. B
17. D
18. A
19. A
20. B
21. D
22. A
23. D
24.D
25. C
26.D
27.c
28.c
29. A
30.c
31. B
32.c
33.D
34.c
35. A
36. A
37. A
38. A
39. A
40. A
41. A
42.D
43.D
44. B
45. A
46.D
47.D
48. A
49. B
50. B
51. A
52.D
53.D
54.D
55.D
56. B
57. B