51. घटिया वस्तुओं का माँग वक्र कैसा होता है?

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) दायें से बायें

(D) इनमें सभी

52.प्रमुख अर्थशास्त्री रॉबर्ट गिफिन किस देश के हैं?

(A) अमेरिका

(B) इंगलैंड

(C) भारत

(D) जर्मनी

53. माँग के अन्य प्रकार है निम्न में कौन है?

(A) संयुक्त माँग

(B) व्युत्पन्न माँग

(C) सामूहिक माँग

(D) इनमें सभी

54. संयुक्त माँग किसका रूप है?

(A) पूरक माँग

(B) स्थानापन्न माँग

(C) सामूहिक माँग

(D) इनमें सभी

55. सामूहिक माँग निम्न में कौन है?

(A) कोयला

(B) बिजली

(C) दूध

(D) इनमें सभी

56. माँग का नियम बताता है

(A) माँग और कीमत में विपरीत संबंध

(B) कीमत एवं माँग में सीधा संबंध

(C) कीमत एवं माँग में करीबी संबंध

(D) इनमें कोई नहीं

57. “आनुपातिका का नियम” किसे कहा जाता है?

(A) सीमांत उपयोगिता नियम

(B) सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम

(C) सम-सीमांत उपयोगिता

(D) इनमें सभी

58. सीमांत उपयोगिता के निम्न में कौन रूप है?

(A) धनात्मक सीमांत उपयोगिता

(B) शून्य सीमांत उपयोगिता

(C) ऋणात्मक सीमांत उपयोगिता

(D) इनमें सभी

59. एच०एच०गोसेन कौन हैं?

(A) एक प्रमुख आस्ट्रिन अर्थशास्त्री

(B) एक प्रमुख गणितज्ञ

(C) एक प्रमुख विद्वान

(D) एक संगीतज्ञ

60. माँग में कौन-सा तत्त्व होना आवश्यक है?

(A) वस्तु की इच्छा

(B) साधन को खर्च करने की तत्परता

(C) एक निश्चित समय

(D) इनमें सभी

61. माँग में संकुचन तब होता है जब[BM 2020]

(A) कीमत बढ़ती है लेकिन माँग स्थिर रहती है

(B) कीमत स्थिर रहती है और मांग घटती है

(C) कीमत बढ़ती है और मांग भी बढ़ती है

(D) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है

62. कॉफी के मूल्य में वृद्धि होने से चाय की माँग-
[BSEB 2020A]

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

(C) स्थिर रहती है

(D) इनमें कोई नहीं

63. माँग में कमी के निम्नलिखित में कौन-से कारण है?

(A) आय में कमी

(B) क्रेताओं की संख्या में कमी

(C) उपभोक्ता की रुचि में कमी

(D) इनमें सभी

64. सामान्य वस्तुओं के लिए माँग का नियम वस्तु की कीमत् एवं वस्तु की माँग के बीच व्यक्त करता है

(A) सीधे संबंध

(B) विपरीत संबंध

(C) धनात्मक संबंध को

(D) इनमें कोई नहीं

65. जब X वस्तु की कीमत का परिवर्तन Y वस्तु की माँग को प्रभावित करता है, तब यह माँग कहलाती है।

(A) कीमत माँग

(B) आय माँग

(C) तिरछी माँग

(D) इनमें सभी

66. माँग का नियम एक है

(A) मात्रात्मक कथन

(B) गुणात्मक कथन

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

67. माँग को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित में से कौन है?

(A) उपभोक्ता की रुचि

(B) आय में परिवर्तन

(C) कीमत

(D) इनमें सभी

68. किस वस्तु के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती है? [BM 2020]

(A) विलासिता वस्तुएँ

(B) आरामदायक वस्तुएँ

(C) अनिवार्य वस्तुएँ

(D) इनमें कोई नहीं

69. माँग वक्र का ढाल सामान्यतः होता है

(A) सीधी रेखा में

(B) बायें से दायें नीचे की ओर

(C) बायें से दायें ऊपर की ओर

(D) लम्बवत्

70. “माँग शब्द का मतलब मांगी गयी उस मात्रा से लगाया जाता है जो एक निश्चित कीमत पर खरीदी जाती है।” यह परिभाषा किसने दी है?

(A) प्रो० मार्शल

(B) प्रो० बेन्हम

(C) प्रोजे०एस० मिल

(D) प्रो० मेयर्स

71. निम्न समीकरण क्या बताता है?

(A) P=1/Q

(B) Q=1/P

(C) 1=P/Q

(D) इनमें कोई नहीं

72. “वस्तु की कीमत में कमी से वस्तु की माँग में वृद्धि एवं कीमत में वृद्धि से वस्तु की माँग में कमी” यह कौन-सा नियम है?

(A) माँग का नियम

(B) सीमांत उपयोगिता नियम

(C) सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम

(D) इनमें कोई नहीं

73. माँग के नियम के प्रमुख मान्यताएँ हैं-

(A) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन नहीं होना चाहिए

(B) उपभोक्ता की रुचि में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए

(C) भविष्य में वस्तु की कीमत में परिवर्तन कीसंभावना नहीं होनी चाहिए

(D) इनमें सभी

74. माँग वक्र का ढाल ऋणात्मक होने के प्रमुख कारण है?

(A) घटती सीमांत उपयोगिता नियम

(B) क्रय शक्ति में वृद्धि अर्थात् आय प्रभाव

(C) प्रतिस्थापन्न प्रभाव

(D) इनमें सभी

75. माँग के नियम के अपवाद है

(A) उपभोक्ता की अज्ञानता

(B) प्रतिष्ठा सूचक वस्तुएँ

(C) भविष्य में कीमत वृद्धि की संभावना

(D) इनमें सभी

76. माँग में कमी के कारण

(A) उपभोक्ता की आय में कमी होना

(B) क्रेताओं की संख्या में कमी होना

(C) प्रतिस्थापन वस्तु की कीमत में कमी होती है

(D) इनमें सभी

77. माँग में वृद्धि के कारण है

(A) उपभोक्ता की आय में वृद्धि

(B) क्रेताओं की संख्या में वृद्धि

(C) पूरक वस्तु की कीमत में कमी

(D) इनमें सभी

78. माँग के लिए आवश्यक है

(A) वस्तु की इच्छा

(B) साधन

(C) तत्परता

(D) इनमें सभी

79.यह चित्र क्या प्रदर्शित करता है
कीमत
माँग
कीमत
‘माँग
(A) माँग का नियम

(B) सीमांत उपयोगिता नियम

(C) माँग की लोच

(D) इनमें कोई नहीं

80. माँग के प्रकार है-

(A) कीमत माँग

(B) आय माँग

(C) तिरछी माँग

(D) इनमें सभी

81. माँग की कीमत लोच से मतलब है

(A) वास्तविक आय में परिवर्तन

(B) माँग में परिवर्तन

(C) कीमत में परिवर्तन

(D) कीमत में परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन

82. आवश्यक वस्तुओं की माँग की लोच होती है

(A) इकाई से अधिक

(B) इकाई से कम

(C)असीमित

(D) शून्य

83. माँग की लोच कितने प्रकार की होती है?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) छः

(D) सात

84. माँग की लोच को प्रभावित करने वाले घटक कौन-से है?

(A) वस्तु की प्रकृति

(B) आय स्तर

(C) कीमत स्तर

(D) इनमें सभी

85. निम्न उदाहरण में कीमत लोच क्या है?

वस्तु की कीमत वस्तु की मांग
5 (P1) 10(Q1)
4 (P2) 15(Q2)

(A)-2.5

(B) 3.5

(C)4

(D) इनमें से कोई नहीं

86. सापेक्ष लोचदार माँग को व्यक्त करता है

(A) ∆P/P=∆Q/Q

(B) ∆P/P>∆Q/Q

(C) ∆Q/∆>∆P/P

(D) इनमें से कोई नहीं

87. माँग की लोच का माप निम्नलिखित में किस विधि से किया जाता है?

(A) कुल व्यय रीति

(B) बिन्दु रीति

(C) प्रतिशत या आनुपातिक रीति

(D) इनमें सभी

88. इकाई से कम माँग की लोच को निम्न में कौन व्यक्त करता है?

(A) विलासिता वस्तु

(B) आरामदायक वस्तु

(C) आवश्यक वस्तु

(D) इनमें सभी

90. गिफिन वस्तुओं के लिए कीमत मांग की लोच होती है

(A) शून्य

(B) ऋणात्मक

(C) धनात्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

91. माँग की लोच को मापने का सूत्र निम्नलिखित में कौन-सा है?

(A) माँग मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन/ कीमत में आनुपातिक परिवर्तन = ΔQ/Q / ΔΡ/Ρ

(B) माँग में परिवर्तन/ कीमत में परिवर्तन

(C)कीमत में आनुपातिक परिवर्तन / मांग में आनुपातिक परिवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

92. उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया? [BSEB 2018A]

(A) पीगू

(B) हिक्स एवं ऐलेन

(C) मार्शल

(D) सैम्यूलसन

93. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता क्या होती है? [BSEB 2018A,20A]

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

94. सम सीमांत उपयोगिता नियम का दूसरा नाम क्या है?
[BSEB 2018A]

(A) उपयोगिता ह्रास नियम

(B) प्रतिस्थापन का नियम

(C) गोसेन का प्रथम नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

95. माँग में संकुचन तब होता है, जब-
[BSEB 2018A]

(A) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है

(B) कीमत बढ़ती है और मांग भी बढ़ती है

(C) कीमत स्थिर रहती है और माँग घटती है

(D) कीमत घटती है लेकिन माँग स्थिर रहती है

96. माँग की लोच मापने के लिये प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया? [BSEB 2018A]

(A) मार्शल

(B) फ्लक्स

(C) हिक्स

(D) इनमें से कोई नहीं

97. यदि मूल्य में 40% परिवर्तन के फलस्वरूप वस्तु की मांग में 60% परिवर्तन होता है तो मांग की कीमत लोच क्या होगी? [BSEB 2018A,20A,BM 2020]

(A) 0.5

(B) -1.5

(C)1

(D) 0

98. आय बढ़ने से उपभोक्ता किन वस्तुओं की मांग घटा देता है? [BM 2020]

(A) निम्न कोटि की वस्तुएँ

(B) सामान्य वस्तुएँ

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

99. मांग वक्र की ढाल का मान क्या होता है?
BM 2020]

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मका

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

100. तटस्थता वक्र का झुकाव कैसा होता है?
[BM 2020]

(A) बायें से दायें उपर की ओर

(B) बायें से दायें नीचे की ओर

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर

51. A
52.B
53.D
54. A
55.D
56. A
57.c
58.D
59. A
60.D
61.D
62. A
63.D
64. B
65.D
66.B
67.D
68.c
69.B
70.c
71. A
72. A
73.D
74.D
75.D
76.D
77.D
78.D
79. A
80.D
81.D
82.D
83.B
84.D
85. A
86.D
87.D
88.c
89.c
90.c
91. A
92.B
93.c
94.c
95. A
96.B
97. A
98.c
99.B
100. A