1. एक आयताकार अतिपरवलय लागत वक्र है-
[BSEB 2019A]
(A) औसत स्थिर लागत वक्र
(B) ऐसा वक्र जिसमें कुल लागत स्थिर हो
(C) सीमांत लागत वक्र
(D) A एवं B दोनों
2. यदि माँग वक्र q = 400 -2p हो एवं पूर्ति वक्र q = 100 + P हो, तो संतुलन मूल्य एवं माँग होगी- [BSEB 2019A]
(A) 100:200
(B) 200; 100
(C) 150;100
(D) 100; 150
3. एक रैखिक माँग वक्र जिस बिंदु पर मात्रा अक्ष को काटती है वहाँ माँग की लोच (e) होती है- [BSEB 2019A]
(A)e=0
(B) e= 1
(C) e=0
(D) e<1
4. यदि बाजार में किसी वस्तु की कीमत घट जाती है तो बजट सेट- [BSEB 2019A]
(A) बड़ा हो जाता है
(B) छोटा हो जाता है
(C) समान रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
5. यदि माँग एवं पूर्ति वक्र दोनों दायीं ओर समान अनुपात में शिफ्ट करती हैं, तो—[BSEB 2019A]
(A) वस्तु का मूल्य एवं क्रय की मात्रा में वृद्धि होगी
(B) मूल्य स्थिर रहेगा किंतु क्रय की मात्रा में वृद्धि होगी
(C) मूल्य बढ़ेगा किंतु क्रय की मात्रा स्थिर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
6. माँग के नियम का संबंध है—[BSEB 2019A]
(A) आय और माँग के बीच
(B) मूल्य और माँग के बीच
(C) मूल्य और आय के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
7. सार्वजनिक वस्तुएँ प्रतिस्पर्धी नहीं होती हैं- इसका अर्थ है कि किसी व्यक्ति के उपभोग करने से [BSEB2019A]
(A) वस्तु की मात्रा में वृद्धि होती है
(B) वस्तु की मात्रा में कमी आती है
(C) वस्तु की मात्रा में कमी नहीं आती है
(D) इनमें से कोई नहीं
8. यदि उपभोक्ता की आय में वृद्धि होती है, तो बजट रेखा समानांतर [BSEB2019A]
(A) बायीं ओर खिसक जायेगी
(B) दायीं ओर खिसक जायेगी
(C) नहीं खिसकेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
9. समीकरण M = RPY यह बतलाता है कि मुद्रा की मांग [BSEB 2019A]
(A) धनात्मक रूप से आय पर निर्भर करती है
(B) ऋणात्मक रूप से मूल्य पर निर्भर करती है
(C) धनात्मक रूप से औसत कीमत स्तर पर निर्भर करती है
(D) केवल A एवं c
10. विलासिता वस्तु के मूल्य मांग की लोच (e) होती है-
[BSEB2019A]
(A)e=0
(B) e=0
(C) e=1
(D) e>1
11. यदि पूरक वस्तु के मूल्य में कमी आती है, तो वस्तु की माँग [BSEB2019A]
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
12. किसी वस्तु की कीमत बढ़ेगी तो उसके स्थानापन्न वस्तु की मांग [BSEB 2019A]
(A) बढ़ जायेगी
(B) घट जायेगी
(C) स्थिर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
13. किस परिस्थिति में उत्पादन संभावना वक्र दायीं ओर खिसक जाता है [BSEB 2019A]
(A) संसाधनों की वृद्धि से
(B) उपभोक्ता की वृद्धि से
(C) तकनीक में सुधार से
(D) केवल (A) एवं (C)
14. उपभोग फलन C = C + cY में C एवं c क्रमशः है
[BSEB 2019A]
(A) स्वायत्त उपभोग एवं सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(B) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति एवं स्वायत्त उपभोग
(C) कुल उपभोग एवं औसत उपभोग प्रवृत्ति
(D) इनमें कोई नहीं
15. कम कीमत पर उपभोक्ता वस्तु की मांग की मात्रा बढ़ा देता है क्योंकि- [BSEB 2019A]
(A) वस्तु सस्ती हो जाती है
(B) कीमत कम होने पर उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ जाती है
(C) कम कीमत पर उपभोक्ता को मोल भाव नहीं करना पड़ता है
(D) केवल (A) एवं (B)
16. सीमांत अवसर लागत निम्न में से कौन है?
BSEB 2020A]
(A)ΔΥ/ΔΙ
(B) ΔΥ/ ΔX
(C)MU/MU
(D) इनमें से कोई नहीं
17. किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता को संतुष्ट करने की क्षमता है [BSEB 2020A]
(A) उपभोग
(B) उपयोगिता
(C) गुण
(D) रुचि
18. अक्षों के केंद्र से निकलने वाली सरल रेखा पूर्ति वक्र की लोच क्या होती है? [BSEB 2020A]
(A) इकाई से कम
(B) इकाई से अधिक
(C) इकाई से बराबर
(D) शून्य के बराबर
19. सापेक्ष लोचदार माँग को क्या व्यक्त करता है?
[BSEB2020A]
(A) ΔΩ/Q>ΔΡ/P
(B) ΔΡ/P> ΔΩ /Q
(C) ΔΡ/P= ΔΩ/Q
(D) इनमें से कोई नहीं
20. सीमांत उपयोगिता = [BSEB 2020A]
(A) ΔΤU/ΔQ
(B) ΔΜΟ/ΔQ
(C) ΔQ/ ΔΤU
(D) इनमें से कोई नहीं
21. अतिपरवलयाकार माँग वक्र निम्न में से क्या दिखलाता है? [BSEB 2020A]
(A) पूर्णतया बेलोचदार माँग
(B) पूर्णतया लोचदार माँग
(C) इकाई माँग लोच
(D) इनमें से कोई नहीं
22. उपभोक्ता का संतुलन बिन्दु क्या है?
[BSEB 2020A]
(A) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य
(B) सीमान्त उपयोगिता < मूल्य
(C) सीमान्त उपयोगिता > मूल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
23. उपभोक्ता संतुलन क्या है?
(A) अपने व्यय से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करना
(B) अपने आय से कम संतुष्टि प्राप्त करना
(C) आय-व्यय का लेखा-जोखा लेना
(D) इनमें कोई नहीं
24. उपभोक्ता कौन है?
(A) एक व्यवसायी
(B) आर्थिक एजेन्ट
(C) प्रमुख व्यक्ति
(D) इनमें कोई नहीं
25. “एक उपभोक्ता उस समय सन्तुलन में होता है जब वह अपनी दी हुई आय तथा बाजार कीमतों से प्राप्त संतुष्टि को अधिकतम कर लेता है।” यह परिभाषा किसने दी है?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) सैम्युअल्सन
(D) हिक्स
26. “उपभोग की सभी इकाइयों के उपभोग से उपभोक्ता को जो उपयोगिता प्राप्त होती है।” उसे कहते हैं-
(A) सीमांत उपयोगित
(B) माँग के नियम
(C) कुल उपयोगिता
(D) सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम
27. उपयोगिता में क्या होती है?
(A) लाभदायकता
(B) हानिकारक
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
28. “इच्छा की तीव्रता का फलन होती है।” निम्न में कौन है?
(A) उपयोगिता
(B) उपभोग
(C) संतुष्टि
(D) इनमें सभी
29. उपयोगिता एक धारणा है
(A) मनोवैज्ञानिक
(B) सामाजिक
(C) राजनीतिक
(D) इनमें कोई नहीं
30. उपयोगिता की प्रमुख विशेषताएँ हैं-
(A) सापेक्षिक
(B) व्यक्तिपरक
(C) अनुमानित संतुष्टि
(D) इनमें सभी
31. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के प्रतिपादक हैं
[BSEB 2020A]
(A) हिक्स
(B) एडम स्मिथ
(C) गोसन
(D) चैपमैन
32. एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं?
(A) कुल उपयोगिता
(B) अतिरिक्त उपयोगिता
(C) अधिकतम संतुष्टि
(D) सीमांत उपयोगिता
33. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने की क्षमता को कहते हैं?
(A) उत्पादकता
(B) उपयोगिता
(C) लाभदायकता
(D) संतुष्टि
34.तटस्थता वक्र का झुकाव होता है?
(A) बायें से दायें
(B) दायें से बायें
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
35. सम-सीमांत उपयोगिता को निम्न में क्या कहा जाता है? [BSEB 2020A]
(A) प्रतिस्थापन का नियम
(B) उपयोगिता वृद्धि नियम
(C) उपयोगिता ह्रास नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
36. उपयोगिता की माप की जा सकती है
(A) मुद्रा के रूप में
(B) वस्तुओं के विनिमय द्वारा
(C) वस्तु के वजन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
37. आवश्यकता सन्तुष्टि के नियम (Law of satisfy)
को कहते हैं
(A) सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम
(B) माँग का नियम
(C) सम सीमांत उपयोगिता नियम
(D) इनमें सभी
38. सीमांत उपयोगिता नियम के प्रमुख मान्यताएँ हैं-
(A) निरंतर क्रम
(B) पर्याप्त आकार
(C) एक समान
(D) उपर्युक्त सभी
39. सीमांत उपयोगिता नियम के लागू होने की आवश्यक शर्त निम्न में कौन है?
(A) स्थानापन्नों का मूल्य स्थिर
(B) आय एवं उपभोग प्रवृत्ति स्थिर
(C) फैशन एवं रुचि, स्वभाव में कोई परिवर्तन
(D) इनमें सभी
40. तटस्थता वक्र की विशेषता निम्न में, कौन है?
(A) उपभोक्ता का विवेकपूर्ण व्यवहार
(B) क्रमवाचक दृष्टिकोण
(C) दुर्बल क्रमबद्धता
(D) इनमें से सभी
41. उपयोगिता का संबंध निम्न में किससे है?
(A) नैतिकता
(B) लाभदायकता
(C) मानव आवश्यकता की पूर्ति
(D) इनमें से सभी
42. कीमत या बजट रेखा का ढाल होता है [BM 2020]
(A) -Px/ Py
(B) -Py/Px
(C) +Px/Py
(D) +Py/Px
43. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती तो सीमांत उपयोगिता [BM 2020]
(A) धनात्मक होती है
(B) शून्य होती है
(C) ऋणात्मक होती है
(D) इनमें कोई नहीं
44. गोसेन का प्रथम नियम निम्न में से कौन है?
[BM 2020]
(A) सम-सीमांत उपयोगिता
(B) उपभोक्ता की बचत
(C) माँग का नियम
(D) सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम
45. निम्न में कौन-सा कथन सही है?
(A) वस्तु के उपभोग की इच्छा उपयोगिता को जन्म देती है
(B) उपयोगिता इच्छा की तीव्रता का फलन है
(C) उपयोगिता का अर्थ आवश्यकता की संतुष्टि शक्ति है
(D) इनमें सभी
46. उपयोगिता का गणनावाचक सिद्धान्त निम्न में किसने प्रस्तुत किया?
(A) पीगू
(B) सैम्युअल्सन
(C) मार्शल
(D) हिक्स
47. “उपयोगिता केवल इच्छा करना है” यह किसका कथन है?
(A) फ्रेजर
(B) बेन्हम
(C) सैम्युअल्सन
(D) मार्शल
48. माँग के निर्धारक तत्त्व निम्नलिखित में कौन है?
(A) वस्तु की उपयोगिता
(B) आय स्तर
(C) धन का वितरण
(D) इनमें सभी
49. निम्नलिखित में कौन पूरक वस्तुएँ हैं?
(A) कार-पेट्रोल
(B) स्याही-कलम
(C) A और B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
50. निम्नलिखित में कौन स्थानापन्न वस्तुएँ हैं?
(A) चीनी-गुड़
(B) चाय-कॉफी
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें सभी
उत्तर
1. A
2.B
3. A
4. A
5. A
6. B
7.c
8.c
9. C
10.D
11. A
12. A
13. D
14. A
15. D
16. B
17. B
18.c
19. A
20. A
21. A
22. A
23. A
24. B
25.c
26.c
27.c
28. A
29. A
30. D
31.c
32. A
33. B
34.c
35. A
36. A
37. A
38.D
39.D
40.D
41.D
42. A
43. B
44.D
45.D
46.c
47. A
48.D
49. C
50.c