1. निम्नांकित में कौन तृतीय आर्थिक क्रियाकलाप है?
[BSEB 2019A]

(A) खेती

(B) व्यापार

(C) बुनाई

(D) आखेट

2. निम्नलिखित दक्षिण अमेरिकी देशों में कौन ओपेक (OPEC) का सदस्य है?[BSEB 2019A]

(A) चिली

(B) ब्राजील

(C) पेरू

(D) वेनेजुएला

3. निम्नलिखित में कौन परम्परागत ऊर्जा-स्रोत है?
[BSEB2020A]

(A) पेट्रोलियम

(B) कोयला

(C) प्राकृतिक गैस

(D) इनमें से सभी

4. भारत में प्रथम नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई थी [BSEB2020A]

(A) कलपक्कम में

(B) तारापुर में

(C) नरोरा में

(D) कैगा में

5. निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किए जाते हैं? [BSEB 2018A]

(A) प्राथमिक क्रियाकलाप

(B) द्वितीयक क्रियाकलाप

(C) चतुर्थ क्रियाकलाप

(D) पंचम क्रियाकलाप

6. विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है?

(A) खनन

(B) पर्यटन

(C) गायन

(D) शिक्षण

7. निम्नलिखित में कौन-सा एक चतुर्थ क्रियाकलाप है?
[BSEB 2020A]

(A) विनिर्माण

(B) पुस्तकों का मुद्रण

(C) कागज निर्माण उद्योग

(D) विश्वविद्यालयी अध्यापन

8. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?

(A) बाह्यस्रोतन दक्षता को बढ़ाता है और लागतों को घटाता है

(B) कभी-कभार अभियांत्रिकी और विनिर्माण कार्यों की भी बाह्यस्रोतन की जा सकती है

(C) बी० पी० ओज के पास के० पी० ओज की में बेहतर व्यावसायिक अवसर हैं

(D) कामों के बाह्यस्रोतन करने वाले देशों में काम की तलाश करने वालों में असंतोष पाया जाता है

उत्तर-
1. B
2. D
3. D
4. B
5. D
6. D
7. B
8. C