1. ‘हार-जीत’ कविता किस कविता-संग्रह से ली गई है?
[BSEB 2019A]
(A) कहीं नहीं वहीं
(B) अधिनायक
(C) दस तस्वीरें
(D) जिन्होंने जीना जाना
2. अशोक वाजपेयी किस काल के कवि हैं? [BSEB 2020A]
(A) भक्तिकाल के
(B) छायावाद काल के
(C) रीतिकाल के
(D) आधुनिक काल के
3. कवि अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था?
(A) 14 जनवरी, 1939
(B) 15 जनवरी, 1940
(C) 16 जनवरी, 1941
(D) 17 जनवरी, 1942
4. कवि अशोक वाजपेयी का जन्म-स्थान कहाँ है?
(A) लघु दुर्ग, गुजरात
(B) दीर्घ दुर्ग, उड़ीसा
(C) महादुर्ग, उत्तराखंड
(D) दुर्ग, छत्तीसगढ़
5. ‘हार-जीत’ किस प्रकार की रचना है?
(A) गद्य-गीत
(B) गीत
(C) गद्य
(D) शोक गीत
6. ‘हार-जीत’ कविता के कवि का नाम बताएँ- [BSEB 2018A]
(A) अरुण कमल
(B) अशोक वाजपेयी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) ज्ञानेन्द्रपति
7. कवि अशोक वाजपेयी का मूल निवास कहाँ है?
(A) सागर, मध्य प्रदेश
(B) महासागर, मद्रास
(C) हिन्द, हिन्द महासागर
(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
8. कवि अशोक वाजपेयी के माता-पिता का नाम लिखें
(A) पर्मला देवी एवं आनन्द वाजपेयी
(B) निर्मला देवी एवं परमानंद वाजपेयी
(C) ललनी देवी एवं नन्द वाजपेयी
(D) छलनी देवी एवं सुनन्द वाजपेयी
9. कवि अशोक वाजपेयी को कौन-सा सम्मान मिला था?
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(B) दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान
(C) फ्रेंच सरकार का ऑफिसर आव द आर्डरआव आर्ट्स एंड, लैटर्स, 2005; पोलिश सरकार का ऑफिसर आव् द
आर्डर आव् क्रास 2004 सम्मान
(D) उपर्युक्त सभी
10. कवि अशोक वाजपेयी ने कौन-सा स्तंभ-लेखन का कार्य किया था?
(A) ‘कभी-कभार’
(B) ‘बेखटक दास का चिट्ठा’
(C) चुटकुला नन्द की चिट्ठी’
(D) इनमें से कोई नहीं
11. कवि अशोक वाजपेयी ने कौन साहित्य पत्र सम्पादन किया था?
(A) ‘समवेत’, ‘पहचान’
(B) ‘पूर्वग्रह’, ‘बहुवचन’, ‘कविता एशिया’
(C) ‘समास’
(D) उपर्युक्त सभी
12. किस पाठ में आया है—“किसकी विजय हुई सेना की, किं नागरिकों की?’
(A) हार-जीत
(B) अधिनायक
(C) गाँव का घर
(D) जन-जन का चेहरा एक
13. किस कवि ने लिखा है ‘खेत रहने वालों की सूची अप्रकाशित है।’
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) अशोक वाजपेयी
(C) नागार्जुन
(D) निराला
उत्तर
1. A
2. D
3. C
4. D
5. A
6. B
7. A
8. B
9. D
10. A
11. D
12. A
13. B