1. ‘रघुवीर सहाय’ ने किस विषय से एम०ए०किया?
[BSEB 2019A]

(A) हिन्दी

(B) अंग्रेजी

(C) इतिहास

(D) भूगोल

2. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता के कवि का नाम बताएँ-
[BSEB 2018,2019A]

(A) रघुवीर सहाय

(B) ज्ञानेन्द्रपति

(C) अशोक वाजपेयी

(D) विनोद कुमार शुक्ल

3. कवि रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ था?

(A) 12 दिसम्बर, 1932

(B) 09 दिसम्बर, 1929

(C) 10 दिसम्बर, 1930

(D) 11 दिसम्बर, 1931

4. कवि रघुवीर सहाय का निधन कब हुआ था?

(A) 28 दिसम्बर, 1988

(B) 29 दिसम्बर, 1989

(C) 30 दिसम्बर, 1990

(D) 31 दिसम्बर, 1991

5. कवि रघुवीर सहाय का जन्म कहाँ हुआ था? [BSEB 2018A]

(A) इटारसी, मध्यप्रदेश

(B) पटना, बिहार

(C) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

6. कवि रघुवीर सहाय के पिता का क्या नाम था?

(A) हरदेव सहाय (एक शिक्षक)

(B) हरहरदेव सहाय (एक जज)

(C) हरेराम सहाय (एक वकील)

(D) रामहरे सहाय (एक पत्रकार)

7. किस पत्रिका के सम्पादन के कारण रघुवीर सहाय का नाम हुआ था?

(A) धर्मयुग

(B) दिनमान

(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान

(D) वागर्थ

8. किस कविता-संग्रह पर रघुवीर सहाय को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?

(A) हँसो-हँसो जल्दी हँसो

(B) आत्महत्या के विरुद्ध

(C) ‘लोग भूल गए हैं’

(D) ‘सीढ़ियों पर धूप में

9. किन-किन पत्रों के मार्फत् रघुवीर सहाय ने पत्रकारिता की?

(A) ‘नवजीवन’ (लखनऊ)

(B) ‘समाचार विभाग’, आकाशवाणी (नई दिल्ली)

(C) ‘नवभारत टाइम्स’ (नई दिल्ली), ‘दिनमान’

(D) उपर्युक्त सभी

10. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी है?

(A) ‘आत्महत्या के विरुद्ध’

(B) ‘सीढ़ियों पर धूप’

(C) ‘हँसो हँसो जल्दी हँसो’

(D) ‘लोग भूल गए हैं

11. ‘हरचरना’ किसका प्रतिनिधि है?

(A) सम्पन्न आदमी का प्रतिनिधि है

(B) आम आदमी का प्रतिनिधि है, जिसकी हालत में आजादी के बाद बदलाव नहीं आया

(C) विपन्न आदमी का प्रतिनिधि है

(D) कृपण आदमी का प्रतिनिधि है

12. किसने लिखा है?
‘पूरब पश्चिम से आते हैं नंगे बूचे नर-कंकाल, सिंहासन पर बैठा, उनके तमगे कौन लगाता है।’

(A) ज्ञानेन्द्रपति

(B) अशोक वाजपेयी

(C) रघुवीर सहाय

(D) विनोद कुमार शुक्ल

उत्तर

1. B
2. A
3. B
4. C
5. D
6. A
7. B
8. C
9. D
10. A
11. B
12. C