1. ‘दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है- [BSEB 2018A]
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1954
2. प्रकृति वर्णन से संबंधित कविता है- [BSEB 2018A]
(A) गाँव का घर
(B) उषा
(C) साकेत
(D) हार-जीत
3. ‘उषा’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन हैं? [BSEB2020A]
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) रघुवीर सहाय
(D) अशोक वाजपेयी
4. कवि शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 12 जनवरी, 1910
(B) 13 जनवरी, 1911
(C) 14 जनवरी, 1912
(D) 15 जनवरी, 1913
5. कवि शमशेर बहादुर सिंह के माता-पिता का नाम बताएँ-
(A) प्रगति देवी एवं तरीक सिंह
(B) प्रेमदेई एवं तरीक सिंह
(C) प्रभुदेई एवं तारीफ सिंह
(D) समदेई एवं तरीक सिंह
6. कवि शमशेर बहादुर सिंह के कविता-संग्रह का नाम लिखें-
(A) दूसरा सप्तक, कुछ कविताएँ, कुछ और कविताएँ
(B) चूका भी नहीं हूँ मैं, इतने पास अपने, उदिता, बात बोलेगी, काल तुझसे होड़ है मेरी, टूटी हुई बिखरी हुई
(C) कहीं बहुत दूर से सुन रहा हूँ, सुकून की तलाश
(D) उपर्युक्त सभी
7. किसने लिखा है-
‘जादू टूटता है इस उषा का अब सूर्योदय हो रहा है’
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) रघुवीर सहाय
(C) अशोक वाजपेयी
(D) ज्ञानेन्द्रपति
8. किसने लिखा है?
‘बहुत काली सिल जरा से लाल केसर से कि जैसे धुल गई हो।
(A) अशोक वाजपेयी
(B) शमशेर बहादुर सिंह
(C) ज्ञानेन्द्रपति
(D) रघुवीर सहाय
उत्तर
1. B
2. B
3. A
4. B
5. C
6. D
7. A
8. B