1. भूषण’ किस काल के कवि माने जाते हैं? [BSEB 2019A]
(A) रीतिकाल
(B) आधुनिक काल
(C) आदिकाल
(D) भक्तिकाल
2. ‘शिवा बावनी’ में कितने मुक्तक हैं?
[BSEB2020A]
(A) छप्पन
(B) बावन
(C) साठ
(D) पेसठ
3. भूषण को ‘भूषण’ की उपाधि किसने दी थी?
[BSEB 2018A]
(A) छत्रपति शिवाजी ने
(B) महाराज छत्रसाल ने
(C) राजा रूद्रशाह ने
(D) औरंगजेब ने
4 ‘छत्रसाल दशक’ के रचनाकार हैं- [BSEB 2018A]
(A) तुलसीदास
(B) जायसी
(C) भूषण
(D) नाभादास
5. ‘कवित्त’ शीर्षक पाठ के रचयिता कौन हैं? [BSEB2019A]
(A) भूषण
(B) बिहारी
(C) चिंतामणि त्रिपाठी
(D) घनानन्द
6. ‘भूषण’ का जन्म कब हुआ था?
(A) 1612
(B) 1613
(C) 1614
(D) 1615
7. ‘भूषण’ का निधन कब हुआ था?
(A) 1713
(B) 1714
(C) 1715
(D) 1716
8. ‘भूषण’ का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) टकाटकपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश
(B) नकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश
(C) टकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश
(D) तिकवापुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश
9. भूषण कवि के आश्रयदाता कौन थे?
(A) छत्रपति शिवाजी
(B) शिवाजी के पुत्र शाहूजी
(C) पन्ना के बुंदेला राजा छत्रसाल
(D) उपर्युक्त सभी
10. भूषण की कृतियाँ कौन-कौन हैं?
(A) शिवराज भूषण
(B) शिवा बावनी
(C) छत्रसाल दशक
(D) उपर्युक्त सभी
11. भूषण की अप्राप्य कृतियाँ कौन-कौन हैं?
(A) भूषण हजारा
(B) भूषण उल्लास
(C) दूषण उल्लास
(D) उपर्युक्त सभी
12. किसने लिखा है?
‘लागति लपकि कंठ बैरिन के नागिनि सी, रुद्रहि रिझावै दै दै मुंडन की माल की।’
(A) भूषण
(B) चिंतामणि त्रिपाठी
(C) बिहारी लाल
(D) घनानंद
13. ‘भूषण’ ने किस रस को प्रमुखता दी है?
[BM 2020]
(A) वीर रस
(B) रौद्र रस
(C) करूण रस
(D) शृंगार रस
14.’शिवा-बावनी’ में किसकी वीरता का वर्णन है?
[BM 2020]
(A) रसखान की
(B) महाराणा प्रताप की
(C) शिवाजी की
(D) महाराजा जयसिंह की
उत्तर
1. A
2. B
3. C
4. C
5. A
6. B
7. C
8. D
9. D
10. D
11. D
12. A
13. A
14. C