1. नाभादास की कृतियों का नाम बताएँ-

(A) भक्तमाल

(B) अष्टयाम

(C) प्रकीर्णपद

(D) उपर्युक्त सभी

2. नाभादास का स्थायी निवास कहाँ था?

(A) काशी

(B) बरसाने

(C) मथुरा

(D) वृन्दावन

3. ‘छप्पय’ शीर्षक कविता के रचयिता का नाम बतावें.

(A) नाभादास

(B) सूरदास

(C) कबीरदास

(D) तुलसीदास

 

4. नाभादास का जन्म कब हुआ था?

(A) 1569 (अनुमानित)

(B) 1570 (अनुमानित)

(C) 1571 (अनुमानित)

(D) 1572 (अनुमा

 

 

 

5. नाभादास के दीक्षा-गुरु कौन थे? BSEB 2018A]

(A) स्वामी रामानन्दाचार्य

(B) स्वामी रामानंद

(C) स्वामी अग्रदास

(D) स्वामी तुलसीदास

6. ‘भक्तमाल’ कैसी माला है?

(A) भक्त चरित्रों की माला

(B) भक्ति भाव की माला

(C) कवि भाव की माला

(D) अकवि भाव की माला

7. छप्पय कैसा छन्द है?

(A) छप्पय एक छंद है जो छापा जाता है

(B) छप्पय एक छंद है जो छह पंक्तियों में गेय होता है

(C) छप्पय एक छंद है जो गेय है

(D) छप्पय एक छंद हैं जो छत्तीस पंक्तियों में होता है।

8. ‘भक्तमाल’ में कितने छप्पय हैं?

(A) 314

(B) 315

(C) 316

(D) 317

9.’भक्तमाल’ में कितने चरित वर्णित हैं?

(A) 201 भक्तों का चरित

(B) 202 भक्तों का चरित

(C) 203 भक्तों का चरित

(D) 200 भक्तों का चरित

10. आपके पाठ्यक्रम में किन पर लिखे गए छप्पय संकलित है?

(A) कबीर, सूर

(B) सूर, तुलसी

(C) तुलसी, अग्रदास

(D) अग्रदास, छीतस्वामी

11. नाभादास ने भक्तों के परिचय में किस शैली का परिचय दिया है?

(A) सन्धि-शैली

(B) समास-शैली

(C) उपसर्ग-शैली

(D) प्रत्यय-शैली

12. नाभादास किस काल के कवि थे?[BM 2020]

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) वीरगाथा काल

उत्तर

1. D
2. D
3. A
4. B
5. C
6. A
7. B
8. C
9. D
10. A
11. B
12. B