1. ‘रोज’ कहानी के कहानीकार हैं—[BSEB2019A]

(A) अज्ञेय

(B) मोहन राकेश

(C) मलयज

(D) बालकृष्ण भट्ट

2. मालती के पति का नाम है— [BSEB2019A]

(A) चन्देश्वर

(B) रामेश्वर

(C) महेश्वर

(D) रामनाथ

3. ‘तारसप्तक’ के सम्पादक कौन हैं?
[BSEB 2020A]

(A) मोहन राकेश

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(D) अज्ञेय

4. ‘गैंग्रीन’ क्या है? [BSEB2020A]

(A) गाँव

(B) पौधा

(C) जानवर

(D) बीमारी

5. ‘रोज’ कहानी की नायिका कौन है?
[BSEB2018A, BM 2020]

(A) मालती

(B) कलावती

(C) सुनीता

(D) रागिनी

6. ‘अज्ञेय’ जी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) इटारसी, मध्यप्रदेश

(B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

(C) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(D) कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

7. ‘अज्ञेय’ जी का जन्म कब हुआ था?

(A) 06 मार्च, 1910 ई०

(B) 07 मार्च, 1911 ई०

(C) 08 मार्च, 1912 ई०

(D) 09 मार्च, 1913 ई०

8. ‘अज्ञेय’ जी का निधन कब हुआ था?

(A) 02 अप्रैल, 1985 ई०

(B) 03 अप्रैल, 1986 ई०

(C) 04 अप्रैल, 1987 ई०

(D) 05 अप्रैल, 1988 ई०

9. ‘अज्ञेय’ जी का मूल-निवास कहाँ था?

(A) कर्तारपुर, पंजाब

(B) लमही, वाराणसी

(C) इटारसी, मध्यप्रदेश

(D) जबलपुर, मध्यप्रदेश

10. ‘रोज’ शीर्षक कहानी का पूर्व नाम क्या था?

(A) लौटती पगडंडियाँ

(B) छोड़ा हुआ रास्ता

(C) विपथगा

(D) गैंग्रीन

11. किस पाठ में आया है…’ दोपहर में उस सूने आँगन में पैर रखते ही मुझे ऐसा जान पड़ा, मानों उस पर किसी शाम की छाया मँडरा रही हो।

(A) ‘रोज’

(B) ‘अर्धनारीश्वर’

(C) ‘तिरिछ’

(D) ‘ओ सदानीरा’

12. किस पाठ में आया है ‘तीन बज गए’, ‘चार बज गए’, ‘ग्यारह बज गए’

(A) अर्धनारीश्वर

(B) रोज

(C) तिरिछ

(D) हँसते हुए मेरा अकेलापन

13. मालती का पति पेशे से क्या है? [BM 2020]

(A) शिक्षक

(B) डॉक्टर

(C) वकील

(D) नेता

उत्तर
1. A
2. C
3. D
4. D
5. A
6. D
7. B
8. C
9. A
10. D
11. A
12. B
13. B