1. निम्नांकित उदाहरण किस पाठ से लिया गया है? अपना देश पिछड़ा हुआ है, बावजूद इसके कि हमने लोकतंत्र की स्थापना की है।” [BSEB 2019A

(A) सम्पूर्ण क्रांति

(B) सिपाही की माँ

(C) प्रगीत और समाज

(D) पुरस्कार

2. ‘संपूर्ण-क्रांति’ के रचनाकार हैं [BSEB2019A

(A) जे० कृष्णमूर्ति

(B) भगत सिंह

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) इनमें से कोई नहीं

3. जयप्रकाश नारायण को किसका ‘दलाल’ कहा गया?
[BSEB 2020A]

(A) अमेरिका

(B) ब्रिटेन

(C) रूस

(D) जापान

4. जयप्रकाश नारायण के बचपन का नाम क्या था?

(A) अनत

(B) अभिमन्यु

(C) राहुल

(D) बाउल

5. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?

(A) 11 अक्टूबर, 1902 ई०

(B) 12 अक्टूबर, 1903 ई०

(C) 13 अक्टूबर, 1904 ई०

(D) 14 अक्टूबर, 1905 ई०

6. जयप्रकाश नारायण का निधन कब हुआ था?

(A) 07 अक्टूबर, 1978 ई०

(B) 08 अक्टूबर, 1979 ई०

(C) 09 अक्टूबर, 1980 ई०

(D) 10 अक्टूबर, 1981 ई०

7. जयप्रकाश नारायण का जन्म स्थान कहाँ है?

(A) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(B) इटारसी, मध्य प्रदेश

(C) सिताब दियारा (उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के सारण जिले में फैला)

(D) लमही, वाराणसी

8. जयप्रकाश नारायण को लोग क्या कहने लगे?
[BM 2020]

(A) लोकनायक

(B) जननायक

(C) नरनायक

(D) देशनायक

9. बिहार के छात्र आंदोलन का जेपी ने कब नेतृत्व किया?

(A) 1964

(B) 1974

(C) 1984

(D) 1994

10. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पालिटी’ पुस्तक किसने लिखी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) लोकमान्य तिलक

11. जयप्रकाश नारायण को कौन-सा पुरस्कार मिला था?

(A) राजेन्द्र प्रसाद शिखर सम्मान

(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) मैग्सेसे सम्मान एवं भारत रत्न

12. ‘संपूर्ण क्रांति’ वाला पाठ भाषण के रूप में गाँधी मैदान में जेपी ने कब दिया था?[BSEB 2018A]

(A) 05 जून, 1974

(B) 06 जून, 1975

(C) 07 जून, 1976

(D) 08 जून, 1977

 

13. किस पाठ में आया है—’अगर कोई डिमॉक्रेसी का दुश्मन है, तो वे लोग दुश्मन हैं, जो जनता के शांतिमय कार्यक्रमों में बाधा डालते हैं, उनकी गिरफ्तारियाँ करते हैं, उन पर लाठी चलाते हैं, गोलियाँ चलाते हैं।

(A) शिक्षा

(B) संपूर्ण क्रान्ति

(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(D) प्रगीत और समाज

14. ‘विद्यार्थी और राजनीति’ निबंध किसका लिखा हुआ है? [BM 2020]

(A) भगत सिंह

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(D) जयप्रकाश नारायण

उत्तर

1. A
2. C
3. A
4. D
5. A
6. B
7. C
8. A
9. B
10. C
11. D
12. A
13. B
14. D