1. व्यक्तित्व का कारक विश्लेषण सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है? [BSEB 2019A]
(A) ऑलपोर्ट
(B) फ्रीडमैन
(C) कैटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
2. किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील व्यक्ति माना है?
[BSEB 2019A]
(A) कार्ल रोजर्स
(B) मास्लो
(C) कार्ल युंग
(D) एरिक फ्रॉम
3. किस अवस्था में जननेन्द्रियाँ पर.फोकस होता
[BSEB 2019A]
(A) गुदा अवस्था
(B) लिंग प्रधानावस्था
(C) जननेन्द्रियावस्था
(D) मुखा अवस्था
4. निम्नांकित में कौन आत्मनियंत्रण की प्रविधि नहीं है?
[BSEB2019A]
(A) अपने व्यवहार का स्वयं निरीक्षण
(B) आत्म सम्मान
(C) उद्दीपन नियंत्रण
(D) आत्म प्रवर्तन
5. एम०एम०पी०आई० आविष्कारिका किसने विकसित किया? [BSEB 2019A]
(A) ऑलपोर्ट
(B) हाथवे तथा मैकिन्ले
(C) आइजेन्क
(D) कैटेल
6. संज्ञानात्मक अहं किससे संबंधित हैं?
[BSEB 2019A]
(A) आत्मसम्प्रत्यय
(B) आत्मरक्षा
(C) आत्मसम्मान
(D) उपरोक्त सभी
7. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है उसे कहा जाता है [BSEB 2019A]
(A) यौक्तिकीकरण
(B) प्रतिक्रिया निर्माण
(C) प्रक्षेपण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
8. व्यक्तित्व की नैतिक शाखा मानी गयी है [BSEB 2019A)
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) पराहम्
(D) इनमें से सभी
9. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पायी जाती है? [BSEB 2019A]
(A) प्रतियोगी भावना
(B) आक्रामकता
(D) इनमें से सभी
10. सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया? [BSEB 2019A, BM 2020]
(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रायड
(D) इनमें से कोई नहीं
11. टाइप “ए” प्रकार के व्यक्तित्व में कौन-सी विशेषताएँ पायी जाती है? [BSEB 2020A]
(A) प्रतियोगिता
(B) आक्रामकता
(C) बेसब्री
(D) इनमें सभी
12. जीवन मूल-प्रवृत्ति संप्रत्यय के प्रतिपादक हैं-
(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रायड
(D) वाटसन
13. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है इसे कहा जाता है [BSEB 2020A]
(A) यौक्तिकीकरण
(B) प्रतिक्रिया निर्माण
(C) प्रक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं
14. रोकि परीक्षण है [BSEB2020A]
(A) बुद्धि परीक्षण
(B) अभिक्षमता परीक्षण
(C) प्रक्षेपी परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
15. व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्तित्व को विभाजित किया?[BSEB 2020A]
(A) क्रेश्मर
(B) शेल्डन
(C) युंग
(D) इनमें से कोई नहीं
16. सामूहिक अचेतन को किसने प्रस्तुत किया?
[BSEB2020A]
(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रायड
(D) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नांकित में किसे स्व का पक्ष माना गया है?
[BSEB 2020A]
(A) स्व दक्षता को
(B) आत्म गौरव को
(C) आत्म पहचान को
(D) इनमें से सभी
18. व्यक्तित्व विकास का सही क्रम है-
(A) अहम-पराहम-इदम
(B) इदम-अहम-पराहम
(C) इदम-पराहम-अहम
(D) पराहम-अहम-इदम
19. 16 PF प्रश्नावली का निर्माण किसने किया है?
(A) ऑलपोर्ट
(B) कैटेल
(C) बेल
(D) आइजेंक
20. कथानक आत्मबोध परीक्षण (T.A.T.) के निर्माता कौन हैं?
(A) मुर्रे एवं मार्गन
(B) रोर्शाक एवं मुर्रे
(C) मार्गन एवं रोजेनविग
(D) कैटेल
21. निम्नलिखित में से कौन युग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत नहीं शामिल है?
(A) अन्तर्मुखी
(B) एडोमार्फी
(C) बहिर्मुखी
(D) उभयमुखी
22. टाईप ‘सी’ व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
[BSEB 2020A]
(A) फ्रायड ने
(B) आलपोर्ट ने
(C) फ्रीडमैन ने
(D) मोरिस ने
23. फ्रायड के अनुसार मन का आकारात्मक मॉडल है
(A) इदम
(B) अर्द्धचेतन
(C) पराहम्
(D) अहम
24. जीवन मूल-प्रवृत्ति संप्रत्यय के प्रतिपादक हैं:
(A) वाटसन
(B) युंग
(C) एडलर
(D) फ्रायड
25. किसने आदर्श सकारात्मक आदर का (Unconditional positive regards) संप्रत्यय दिया है?
(A) फ्रायड
(C) एडलर
(B) रोजर्स
(D) मैकिनले
26. टाईप ‘डी’ व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
(A) डेनोलेट ने
(B) कैटल ने
(C) फ्रायड ने
(D) युंग ने
27. मनोदैहिक शीलगुणों के गत्यात्मक संगठन के रूप में व्यक्तित्व को किसने परिभाषित किया?
(A) वाटसन
(B) ऑलपोर्ट
(C) लेविन
(D) इनमें से कोई नहीं
28. व्यक्तित्व के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) युग का वर्गीकरण मानसिक शीलगुणों पर आधारित है
(B) शेल्डन का वर्गीकरण शारीरिक एवं मानसिक शीलगुणों पर आधारित है
(C) क्रेशमर का वर्गीकरण शारीरिक संरचना पर आधारित है
(D) इनमें से कोई नहीं
29. युंग ने शीलगुणों के आधार पर व्यक्तित्व को मुख्यतः कितने भागों में विभाजन किया है?
(A)5
(B) 6
(C) 3
(D) 4
30. मनोवैज्ञानिकों ने स्व के कितने पक्षों की चर्चा
[BSEB 2020A]
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 8
31. ‘स्व’ (sel) के संदर्भ में कौन-सा कथन गलत है?
(A) स्व अर्जित होता है
(B) स्व जन्मजात होता है
(C) स्व का विकास लगभग दो साल की आयु में शुरू होता है
(D) मनुष्य स्व लेकर जन्म नहीं लेता है
32. क्रेश्मर के अनुसार शारीरिक बनावट के अनुसार व्यक्तित्व को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A)4
(B) 3
(C) 2
(D) 5
33. व्यक्तित्व का मनोगत्यात्मक उपागम (Psychodynamic approach) को किसने, प्रतिपादित किया है?
(A) युग
(B) रोजर्स
(C) शेल्डन
(D) फ्रायड
34. इनमें से कौन व्यक्तित्व-निर्माण के जैविक निध रिक नहीं है?
(A) शारीरिक संरचना
(B) बुद्धि
(C) अंतःस्रावी ग्रंथियाँ
(D) परिवार
35. शीलगुण (traits) कहलाने के लिए आवश्यक है-
(A) व्यवहार में संगतता
(B) व्यवहार में स्थिरता
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. कैटल के अनुसार व्यक्तित्व के शीलगुण गुच्छे कितने हैं?
(A) 25
(B) 26
(C) 16
(D) 36
37. शेल्डन के अनुसार व्यक्तित्व के कितने प्रकार है?
(A) 3
(B) 8
(C) 4
(D) 6
38. क्रेश्मर ने किस प्रकार के व्यक्तियों को साइक्लोआड (cycloid) कहा है?
(A) स्थूलकाय प्रकार
(B) कृशकाय प्रकार
(C) पुष्टकाय प्रकार
(D) मिश्रकाय प्रकार
39. कैटेल के अनुसार एक सामान्य व्यक्ति में कितने मूल शीलगुण पाये जाते हैं?
(A) 16
(B) 2
(C) 20
(D) 12
40. किसके अनुसार जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक
(A) युंग
(B) एडलर
(C) कार्डिनर
(D) फ्रॉम
41. ‘टी० ए० टी० व्यक्तित्व मापन’ किस प्रकार का परीक्षण है?
(A) प्रश्नावली
(B) कागज-पेंसिल जाँच
(C) आत्म विवरण आविष्कारिका
(D) प्रक्षेपी
42. निम्नलिखित में से कौन आनंद सिद्धांत से निर्देशित होता है?
(A) अहं (Ego)
(B) इदं (Id)
(C) पराह (Super-ego)
(D) इनमें से कोई नहीं
43. निम्नलिखित में कौन एक व्यक्तित्व शीलगुण है?
(A) चिन्तन
(B) संवेग
(C) सृजनात्मकता
(D) अभिप्रेरणा
44. निम्नलिखित में से कौन मन के आकारात्मक पहलू नहीं हैं?
(A) चेतन
(B) पराहम्
(C) अवचेतन
(D) अचेतन
45. फ्रायड के अनुसार एलेक्ट्रा (electra) की अवधि में लड़कियाँ प्रतियोगिता करती हैं-
(A) भाई से
(B) माँ से
(C) बहन से
(D) पिता से
46. किसने आत्मसिद्धता (self-actualization) की अवधारणा को प्रस्तुत किया?
(A) युग
(B) फ्रायड
(C) मास्लो
(D) रोजर्स
47. एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता है-
(A) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(B) वैयक्तिक मनोविज्ञान
(C) मानवतावादी मनोविज्ञान
(D) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
48. युंग के मनोविज्ञान को कहा जाता है
(A) मानवतावादी मनोविज्ञान
(B) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(C) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
(D) वैयक्तिक मनोविज्ञान
49. मानवतावादी उपागम के प्रतिपादक हैं-
(A) बी० एफ० स्कीनर
(B) अलबर्ट बन्डुरा
(C) जार्ज केली
(D) एब्राहम मैसलगे
50. व्यक्ति के अचेन इच्छाओं को बाहर लाने की विधि कहलाती है-
(A) जीवनवृत विधि
(B) साक्षात्कार विधि
(C) प्रक्षेपण विधि
(D) प्रश्नावली विधि
31. निम्नलिखित में से कौन वास्तविकता के नियम से संचालित होता है? [BM 2020]
(B) अहम
(D) पराहम
(A) इदं
(C) अचेतन
52. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत में व्यक्तित्व का कार्यपालक किसे कहा गया है?
(A) पराह
(B) अहं
(C) उपाह
(D) इनमें सभी को
53. फ्रायड के अनुसार बच्चे विपरीत लिंग के माता-पिता से सहज जुड़ाव महसूस करते हैं, इसे कहते हैं
(A) रक्षायुक्तियाँ
(B) पराहम
(C) इडिपस और इलेक्ट्रा मनोग्रंथि
(D) हीनभावना मनोग्रंथि
54. फ्रायड के रक्षायुक्तियों (Defence Mechanism) में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है-
(A) दमन
(B) विस्थापन
(C) प्रतिगमन
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर
1.c
2. A
3.B
4. B
5. A
6. D
7. B
8.c
9. D
10. A
11.D
12.c
13. B
14.c
15. D
16. A
17. D
18. B
19. B
20. A
21. B
22.c
23. B
24.D
25. B
26. A
27. B
28. B
29.c
30.c
31. B
32. A
33.D
34.D
35.c
36.c
37. A
38. A
39. B
40. B
41.D
42. B
43.c
44. B
45. B
46.c
47. B
48.c
49.D
50.c
51.B
52.B
53.c
54. A