53. किस संपदा के आधार पर भारत बड़ा औद्योगिक देश बन सकता है?

(A) जन संपदा

(B) प्राकृतिक संपदा

(C) जन व प्राकृतिक संपदा

(D) इनमें कोई नहीं





54. विद्वानों ने परिवर्तन के नाम को आधुनिकीकरण किस शताब्दी में दिया?

(A) अठारहवीं शताब्दी

(B) उन्नीसवीं शताब्दी

(C) बीसवीं शताब्दी

(D) इनमें से कोई नहीं




55. विद्वानों ने आधुनिकीकरण को किस शब्द का पर्यायवाची माना है?

(A) औद्योगिकीकरण

(B) नगरीकरण

(C) पश्चिमीकरण

(D) इनमें से कोई नही



56. इनमें से आधुनिकीकरण की विशेषता है-

(A) गतिशीलता

(B) हितों का एकत्रीकरण

(C) अधिक सहभागिता

(D) इनमें कोई नहीं





57. आधुनिकीकरण की प्रेरणा से प्रेरित होने पर समाज में कितने प्रकार की अवस्थाएँ उत्पन्न होती हैं?

(A) तीन

(B) दो

(C) चार

(D) एक



58. नगरीकरण के कारक हैं-

(A) औद्योगिक विकास

(B) व्यावसायिक गतिशीलता

(C) भौतिकवादी संस्कृति

(D) उपर्युक्त सभी




59. बड़े नगरीय क्षेत्र के निकाय को कहा जाता है—

(A) नगर पंचायत

(B) नगर परिषद

(C) नगर निगम

(D) इनमें से कोई नहीं





60. औद्योगिकीकरण का अभिप्राय एक ऐसी स्थिति से है जिसमें पहले का कृषक अथवा व्यापारिक समाज एक प्रौद्योगिक समाज की दिशा में परिवर्तित होने लगता है। यह किसने परिभाषित किया है?

(A) बर्गल

(B) क्रोक कर

(C) थामसन

(D) ब्रोन



61. विद्वान ने किसकी गतिशीलता व्यक्त करने के लिए संस्कृतिकरण का उपयोग किया?

(A) वर्ग की गतिशीलता

(B) जाति की गतिशीलता

(C) जाति व वर्ग दोनों की गतिशीलता

(D) इनमें से कोई नहीं





62. निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा औद्योगिक समाज की विशेषता नहीं है?


(A) हस्तशिल्प का विकास

(B) बड़ी मात्रा में उत्पादन

(C) व्यक्तिगत लाभ की प्रवृत्ति

(D) नयी प्रौद्योगिकी का उपयोग







63. निम्नलिखित में से किस एक लेखक ने भारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रियाओं का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया?


(A) पी० एच० प्रभु

(B) के० एम० कापड़िया

(C) इरावती कर्वे

(D) एम० एन० श्रीनिवास




64. भारत में कौन-सी एक दशा उपनिवेशवाद का परिणाम है?


(A) समाज सुधार आंदोलन का प्रारंभ

(B) परिवहन के साधनों का आरंभ

(C) वैज्ञानिक शिक्षा का आरंभ

(D) धर्मांतरण का आरंभ




65. निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा भारत में नगरीकरण का परिणाम नहीं है?


(A) एकांकी परिवारों में वृद्धि

(B) अनौपचारिक संबंधों में वृद्धि

(C) स्त्रियों की दशा में सुधार

(D) जातिगत विभेदों में कमी





66. उपनिवेशवाद किस दशा का परिणाम है?


(A) साम्यवाद

(B) समाजवाद

(C) साम्राज्यवाद

(D) प्रजातिवाद





67. औद्योगीकरण के फलस्वरूप नगरों में किस तहर का प्रदूषण उत्पन्न हुआ?


(A) जल प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) ध्वनि प्रदूषण

(D) ये सभी





68. भारत के निम्न में से किस राज्य में नगरीकरण की मात्रा सर्वाधिक है?

(A) बिहार

(B) पश्चिम बंगाल

(C) झारखंड

(D) मध्यप्रदेश





69. भारत को इंगलैंड का उपनिवेश बनाने में किसने योगदान किया?


(A) ईस्ट इंडिया कंपनी

(B) लॉर्ड क्लाइव

(C) वारेन हेस्टिंग्ज

(D) ये सभी



70. वर्ग व्यवस्था परिणाम है-


(A) सामाजिक संघर्ष का

(B) बेरोजगारी का

(C) वर्ण-व्यवस्था का

(D) औद्योगीकरण का



71. धर्म निरपेक्षता का अर्थ क्या है?


(A) विभिन्न धर्मों का सह-अस्तित्व

(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा

(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना

(D) इनमें से सभी





72. श्रीनिवास के अनुसार वह प्रक्रिया कौन-सी है जिसके द्वारा कोई निम्न जाति या जनजाति अपने से ऊँची या द्विज जाति के संस्कारों, विश्वासों, विचारों तथा रहन-सहन के ढंग को अपना लेती है?


(A) लौकिकीकरण

(B) संस्कृतिकरण

(C) पश्चिमीकरण

(D) आधुनिकीकरण




73. भारत में पंचवर्षीय योजना कब आरंभ की गई


(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1954



74. एम० एन० श्रीनिवास ने अपनी पुस्तक ‘Social  change in Modern India में निम्नलिखित में से कौन-सा मत प्रस्तुत किया है?


(A) जाति पूर्णतः बंद व्यवस्था है

(B) जाति पूर्णतः खुली व्यवस्था है

(C) जाति व्यवस्था में गतिशीलता का अवसर निहित है

(D) जाति वेग की तरह होती है





75. धर्म निरपेक्षीकरण भारत में किसे प्रभावित करती है?


(A) हिन्दू को

(B) मुस्लिम को

(C) आदिवासी को

(D) सभी नागरिकों को




76. दहेज उन्मूलन संशोधन अधिनियम कब पारित हुआ?


(A) 1975

(B) 1984

(C) 1990

(D) 1961




77. पुत्र तथा पुत्री को पैतृक सम्पत्ति में समान अधिकार है। इसकी व्याख्या कौन से अधिनियम द्वारा की गई है?


(A) हिन्दू दत्तक पुत्र ग्रहण एवं निर्वाह व्यय अधिनियम, 1956

(B) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956

(C) हिन्दू निर्वाह अधिनियम, 1956

(D) इनमें से कोई नहीं




78. शारदा एक्ट किस वर्ष पारित किया गया?


(A) 1928

(B) 1929

(C) 1930

(D) 1931




79. निम्नलिखित में कौन-सा कारण भारतीय नारियों की स्थिति में सुधार के लिए उत्तरदायी है?


(A) संवैधानिक सुविधाएँ

(B) शिक्षा का प्रसार

(C) अन्तर्जातीय विवाह

(D) उपर्युक्त सभी




80. अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम कब पारित हुआ?


(A) 1953

(B) 1954

(C) 1955

(D) 1956




81. भारतीय समाज में स्त्रियों की दयनीय स्थिति पर किसने सर्वप्रमुख कार्य किया हैं?


(A) राजा राममोहन राय

(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(D) उपर्युक्त सभी




82. किस वर्ष स्त्रियों को अपने पति से भरण-पोषण की राशि प्राप्त करने का अधिकार दिया गया?


(A) 1936 ई०

(B) 1946 ई०

(C) 1856 ई०

(D) 1966 ई०



83. आर्थिक शोषण के विरुद्ध स्त्रियों की दशा सुधारने के लिए ‘समान वेतन अधिनियम’ कब‌ पारित हुआ?


(A) सन् 1974

(B) सन् 1976

(C) सन् 1978

(D) सन् 1980





84. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?


(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) राजा राममोहन राय

(C) महात्मा गाँधी

(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर।





85. भारत के लिए खतरनाक है-


(A) सांप्रदायिकता

(B) क्षेत्रीयता

(C) जातीयता

(D) सभी






86. सामाजिक परिवर्तन का तात्पर्य है- [BSEB2018A]


(A) सामाजिक संबंधों में परिवर्तन

(B) सामाजिक समूहों में परिवर्तन

(C) सामाजिक अन्तः क्रियाओं में परिवर्तन

(D) उपरोक्त सभी




87. डेन्जरस ड्रग्स एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया?
[BSEB 2018A]


(A) 1930

(B) 1931

(C) 1938

(D) 1933




88. मध्याह्न भोजन कहाँ लागू हुआ? [BSEB 2018A]


(A) स्कूल

(B) कॉलेज

(C) ऑफिस

(D) उपर्युक्त सभी



89. भारत में किस वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार योजना शुरू की गयी? [BSEB 2018A]


(A) 1993

(B) 1994

(C) 2011

(D) 2009



90. किस वर्ष बालिका समृद्धि योजना की शुरूआत की गई ? [BSEB 2018A]


(A) 1997

(B) 1998

(C) 1999

(D) 1986



91. किस वर्ष बाल श्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाई गई। [BSEB2018A]


(A) 1987

(B) 1991

(C) 1948

(D) 1952





92. भारत में किस वर्ष समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया? [BSEB 2018A]


(A) 1975

(B) 1974

(C) 2011

(D) 1985





93. “आधुनिक भारत में सामाजिक परिवर्तन” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? [BM 2020]


(A) एम० एन० श्रीनिवास

(B) आर० के० मुखर्जी

(C) डी० पी० मुखर्जी

(D) एस० सी० दूबे





94 ‘डी०ए० केस’ किस अपराध से संबंधित है?
[BM 2020]

(A) हत्या

(B) बलात्कार

(C) आप से अधिक सम्पत्ति

(D) चोरी





95. ‘विशेष विवाह अधिनियम’ किस साल पारित हुआ? [BM 2020]


(A) 1954

(B) 1956

(C) 1961

(D) 1972




96.नगरीय पर्यावरण का सामाजिक जीवन पर निम्न में से कौन प्रभाव नहीं है? [BM 2020]

(A) अपराध

(B) व्यक्तिवादिता में वृद्धि

(C) प्रदूषण में कमी

(D) आवास की समस्या में वृद्धि




97. श्रीनिवास ने पश्चिमीकरण की प्रक्रिया के मॉडल के रूप में से निम्न में से किसे आधार माना?[BM 2020]

(A) नयी प्रौद्योगिकी

(B) आधुनिकीकरण

(C) शिक्षण संस्थायें

(D) 150 वर्ष के ब्रिटिश शासन





98. भारत में संस्कृततिकरण को प्रोत्साहित करने वाली दशायें कौन सी है? [BM 2020]


(A) संस्कृति की शिक्षा

(B) महिला आन्दोलन

(C) औद्योगीकरण व नगरीकरण

(D) जनजातीय आन्दोलन



99. निम्न में से कौन भारत में औपनिवेशिक शासन के लिए उत्तरदायी है? [BM 2020]

(A) ईस्ट इंडिया कम्पनी

(B) वारेन हस्टिंग्स

(C) लार्ड क्लाइव

(D) इनमें से सभी




100. हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम को किस वर्ष संशोधित कर पुत्रियों को पुत्र के समान पैतृक सम्पत्ति में समान अधिकार दिया गया? [BM 2020]


(A) 1956

(B) 2005

(C) 1985

(D) 2010





101. पश्चिमीकरण को किस तरह की अवधारणा माना जाता है? [BM 2020]


(A) तटस्थ अवधारणा

(B) यूरोपीय अवधारणा

(C) भौतिक अवधारणा

(D) क्षेत्रीय अवधारणा




102. किसने कहा कि नगरीकरण ही आधुनिकीकरण का प्रथम चरण है? [BM 2020]


(A) मैकाईवर

(B) लर्नर

(C) श्रीनिवास

(D) बर्गल





103. निम्न में से कौन धर्म का प्रकार्य नहीं है? [BM 2020]


(A) सामाजिक संगठन में बाधक

(B) सामाजिक नियंत्रण का साधन

(C) सामाजिक संगठन में सहायक

(D) सर्व कल्याण में सहायक











104. जब कोई निम्न जाति या जनजाति किसी उच्च जाति की दिशा में अपनी जीवन पद्धति को बदलती है, तो उसे क्या कहते हैं? [BM 2020]


(A) संस्कृतिकरण

(B) आधुनिकीकरण

(C) पश्चिमीकरण

(D) धर्म निरपेक्षीकरण






उत्तर

53. A
54.c
55.D
56.c
57.D
58.D
59.c
60. B
61.c
62. A
63.D
64.c
65. B
66.c
67.D
68.B
69.D
70.D
71.D
72.B
73.c
74.c
75.c
76.D
77.B
78.B
79.D
80.c
81.D
82.B
83.B
84.B
85.D
86. A
87. A
88. A
89. A
90. A
91. A
92. A
93. A
94.c
95. A
96.c
97.D
98.c
99. A
100.B
101. A
102.c
103. A
104. A