1. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन की विशेषता नहीं है? [BSEB 2020A]

(A) विश्वव्यापी

(B) सामुदायिक परिवर्तन

(C) स्थायी अवधारणा

(D) अनिश्चित भविष्यवाणी



2. निम्नलिखित में से कौन एक परियोजना कार्य का उद्देश्य नहीं है?

(A) किसी समस्या के कारणों को जानना

(B) किसी समस्या का उन्मूलन करना

(C) समस्या के बारे में सूचनाएँ एकत्र करना

(D) एक विशेष समस्या के परिणामों को ज्ञात करना




3. निम्नलिखित में से कौन परियोजना कार्य का एक चरण है?

(A) अध्ययन विषय का चुनाव

(B) अध्ययन प्रविधियों का निर्धारण

(C) तथ्यों का संलयन

(D) उपरोक्त सभी



4. भारतीय समाज की सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध किसने प्रयत्न किया?

(A) ज्योतिबा फूले

(B) स्वामी दयानन्द

(C) स्वामी रामानन्द

(D) रामकृष्ण मालवीय




5. सामाजिक अध्ययन में प्रयोग होता है?

(A) प्रश्नावली

(B) साक्षात्कार

(C) अनुसूची

(D) तीनों का




6. निम्नलिखित में से कौन सूचनाओं का प्राथमिक स्रोत है?

(A) अवलोकन

(B) व्यक्तिगत पत्र

(C) डायरियाँ

(D) इसमें से कोई नहीं




7. प्रश्नावली द्वारा केवल उन्हीं व्यक्तियों से सूचनाएँ प्राप्त की जा सकती हैं

(A) नगर में रहते हो

(B) उच्च आय वर्ग के हो

(C) शिक्षित हो

(D) विषय के प्रति जागरुक हो








उत्तर

1.c
2.B
3.D
4. A
5. D
6. A
7.c