36. सबसे छोटे परिवार को क्या कहते हैं?
(A) मूल परिवार
(B) संयुक्त परिवार
(C) पितृसत्तात्मक परिवार
(D) मातृसत्तात्मक परिवार
37. ऐसा परिवार जिसमें पुत्र के हाथ में सत्ता रहती है, क्या कहते हैं ?
(A) पितृवंशीय परिवार
(B) मातृवंशीय परिवार
(C) पितृसत्तात्मक परिवार
(D) मातृसत्तात्मक परिवार
38. परिवार निर्माण के लिए किनका होना जरूरी है?
(A) पिता-पुत्र
(B) माँ-पुत्री
(C) पति-पत्नी
(D) दो या दो से अधिक व्यक्ति।
39. ऐसे परिवार जिसमें एक स्त्री के कई पति होते हों, क्या कहते हैं?
(A) एक विवाही परिवार
(B) बहुपत्नी-विवाही परिवार
(C) बहुपति विवाही परिवार
(D) बहु विवाही परिवार
40. परिवार की उत्पत्ति के संबंध में एक विवाह के सिद्धांत’ के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) मार्गन
(B) हेनरी मेन
(C) वेस्टर मार्क
(D) कलेयर
41. परिवार की उत्पत्ति के विकासवादी सिद्धांत के प्रमुख समाजशास्त्री कौन थे?
(A) बैकोफन
(B) प्लेटो
(C) वेस्टर मार्क
(D) किंग्सले डेविस
42. निम्न में से कौन जनजातीय समाज की समस्या नहीं है?
(A) भूमि विलगाव
(B) छुआछूत
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
43. निम्न में से किसने जाति प्रथा की उत्पत्ति पर प्रजातीय दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है?
(A) मार्गन
(B) रिजले
(C) नेसफील्ड
(D) ए० आर० देसाई
44. ‘कास्ट एण्ड रेस इन इण्डिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) हट्टन
(B) माइकल
(C) कुले
(D) धूरिये
45. ‘जब एक वर्ग पूर्णतः आनुवंशिकता पर आधारित हो तो उसे हम जाति कहते हैं। यह कथन है-
(A) कुले का
(B) डेविस का
(C) मैकाइवर का
(D) जे० एन० हट्टन का
46. ‘कास्ट, क्लास एण्ड पावर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) हट्टन
(B) श्रीनिवास
(C) वेनेई
(D) मजूमदार
47. वह समूह कौन-सा है, जिसकी सदस्यता जन्म से निर्धारित होती है तथा आजन्म रहती है?
(A) जाति
(B) वर्ग
(C) वर्ण
(D) धर्म
48. भील नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती
[BSEB 2019A]
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) प. बंगाल
(D) मेघालय
49. नातेदारी से निकटता और दूरी को स्पष्ट करने के लिए जो श्रेणियाँ बनती हैं उन्हें कितने भागों में विभाजित किया जाता है ?
(A) दो भागों में
(B) तीन भागों में
(C) चार भागों में
(D) इनमें से कोई नहीं
50. धूमकुरिया किस जनजाति में पाया जाता है?
(A) मुंडा
(B) संथाल
(C) उराँव
(D) हो
51. जाति व्यवस्था का व्यवसायात्मक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है?
(A) रिजले
(B) धूरिये
(C) नेसफिल्ड
(D) मार्क्स
52. किस जनजाति में परीक्षा विवाह प्रचलित है?
[BSEB2019A]
(A) नागा –
(B) बिरहोर
(C) भील
(D) संथाल
53. ‘महर’ का संबंध किस विवाह से है?
(A) मुस्लिम
(B) हिन्दू
(C) सिख
(D) इनमें से सभी
54. मुस्लिम समुदाय में कितने प्रकार के विवाह प्रचलित है? [BSEB 2019A]
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
55. हिन्दुओं में विवाह के कितने प्रकारों का प्रचलन
(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) आठ
56. कहाँ वस्तुएँ एवं सेवाएँ मुद्रा में खरीदी एवं बेची जाती है?
(A) अस्पताल
(B) स्कूल
(C) बाजार
(D) ग्राम पंचायत
57. जिन व्यक्तियों के बीच रक्त या विवाह का प्रत्यक्ष संबंध होता है, उसे किस श्रेणी का नातेदारी कहा जाता है?
(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
58. जब व्यक्ति प्राथमिक नातेदार के प्राथमिक संबंधी होते है उसे किस श्रेणी का नातेदार कहा जाता है?
(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
59. जब व्यक्ति द्वितीयक नातेदार का प्राथमिक-नातेदार होता है तो इस श्रेणी के नातेदारी को क्या कहा जाता है?
(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
60. जनजातीय विवाह का स्वरूप क्या होता है?
(A) अन्तर्विवाही
(B) बहुविवाह
(C) स्प्रवर अन्तर्विवाही
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
61. हिन्दू समाज में किस प्रकार के विवाह प्रचलित हैं?
(A) बहुविवाह
(B) अन्तर्विवाह
(C) सप्तवर अन्तर्विवाह
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
62. ‘फैमिली’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?
(A) लैटिन
(B) फ्रेंच
(C) संस्कृत
(D) उर्दू
63. ‘द एलिमेन्ट्री फॉर्स ऑफ रिलिजियस लाइफ’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) मैक्स मूलर
(B) स्पेंन्सर
(C) दुर्खिम
(D) मैक्स वेबर
64. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है?
(A) अनुच्छेद 334
(B) अनुच्छेद 332
(C) अनुच्छेद 330
(D) अनुच्छेद 338
65. इनमें से कौन जाति व्यवस्था की देन है?
(A) शोषण
(B) असमानता
(C) जातिवाद
(D) उपरोक्त सभी
66. प्रायः संयुक्त परिवार का कर्ता कौन होता है?
(A) सबसे बुजुर्ग पुरूष
(B) सबसे बुजुर्ग महिला
(C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति
(D) ज्येष्ठ पुत्र
67. निम्नलिखित में क्या संयुक्त परिवार का प्रकार्य नहीं है?
(A) सामाजिक सुरक्षा
(B) आर्थिक सुरक्षा
(C) व्यक्तिवादिता
(D) मानसिक सुरक्षा
68. जन्म मूलक परिवार एवं प्रजनन मूलक परिवार की व्याख्या किस विद्वान ने की है?
(A) लिण्टन
(B) डेविस
(C) मैकाइवर
(D) बोगार्डस
69. जाति का आधार क्या है?
(A) भाग्य
(B) कर्म
(C) पुनर्जन्म
(D) जन्म
70. निम्न में से कौन द्विज नहीं कहलाते हैं?
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) वैश्य
(D) शूद्र
उत्तर
36. A
37.c
38.c
39.c
40.c
41. A
42. B
43. B
44.D
45. A
46.c
47. A
48. A
49. B
50.c
51. A
52.c
53. A
54. A
55.D
56.c
57. A
58. B
59.c
60. A
61.B
62. A
63.c
64.A
65.c
66. A
67.c
68.c
69.D
70.D