75. कब राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन में मूल अधिकार की घोषणा की गई?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1933
76. नैसर्गिक प्रतिबंध किसकी अवधारणा है?
(A) माल्थस
(B) सैडलर
(C) कैनन
(D) डाल्टन
77. 2001 ई० की जनगणना के अनुसार भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा था?
(A) सिक्किम
(B) मध्यप्रदेश
(C) केरल
(D) बिहार
78. 2001 ई० की जनगणना के अनुसार भारत के न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा था?
(A) हरियाणा
(B) मध्यप्रदेश
(C) केरल
(D) बिहार
79. शिशु मृत्यु दर में कितने वर्ष के बच्चों की गणना की जाती है?
(A) दो वर्ष
(B) एक वर्ष
(C) चार वर्ष
(D) पाँच वर्ष
80. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति-2000 के अंतर्गत निम्न में से किन बातों को शामिल किया गया है?
(A) तत्कालिक उद्देश्य
(B) मध्यकालीन उद्देश्य
(C) दीर्घकालिक उद्देश्य
(D) उपर्युक्त सभी
81. माल्थस के अनुसार बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रित करने के निम्नलिखित में से कौन-से उपाय उपयुक्त हैं?
(A) नैसर्गिक प्रतिबंध
(B) निरोधक प्रतिबंध
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
82. भारत के किस विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू हुयी थी? [BSEB2018A]
(A) बम्बई विश्वविद्यालय
(B) कलकत्ता विश्वविद्यालय
(C) पटना विश्वविद्यालय
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय
83. समाजशास्त्र की उत्पत्ति किन भाषाओं से हुई है? [BSEB 2018A]
(A) लैटिन एवं फ्रेंच
(B) लैटिन एवं ग्रीक
(C) लैटिन एवं अंग्रेजी
(D) ग्रीक एवं अंग्रेजी
84. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है? [BSEB 2018A]
(A) गुमनामिता
(B) भीड़
(C) प्रदूषण
(D) उपरोक्त सभी
85. निम्न में से कौन भारत का सबसे अधिक नगरीयकृत राज्य है? [BSEB 2018A]
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
86. शहरीकरण का लक्षण है [BSEB 2018A]
(A) व्यापार में विकास
(B) एक शहर के चारों ओर केंद्रों का विकास
(C) ग्रामीण से शहरी प्रवसन
(D) उपर्युक्त सभी
87. धर्म निरपेक्षता का अर्थ क्या है?[BSEB 2018A]
(A) विभिन्न धर्मों का सह अस्तित्व
(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा
(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना है
(D) इनमें से सभी
88. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष पर स्त्रियों की संख्या है…
(A) 967
(B) 933
(C) 947
(D) 955
89. कब राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में मौलिक अधिकारों की घोषणा की गई?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1933
90. 1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन किस स्थान पर हुआ था?
(A) कराची
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता
91. सामुदायिक पहचान क्या होती है?
(A) अर्जित
(B) प्रदत्त
(C) अर्जित व प्रदत्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
92. निम्न में से किसने ‘ग्रामीण-नगरीय सातव्य’ की अवधारणा के विकास में योगदान दिया?
(A) एस० सी० दूबे०
(B) सोरोकिन
(C) रेडफील्ड
(D) कॉम्ट
93. भारत के लोग मुख्य रूप से आश्रित हैं-
(A) नौकरी पर
(B) कृषि पर
(C) व्यवसाय पर
(D) उद्योग पर
94. निम्न में से ग्रामीण समुदाय की प्रमुख विशेषता कौन हैं?
(A) सामाजिक गतिशीलता
(B) बड़ा आकार
(C) स्त्रियों को उच्च प्रस्थिति
(D) कृषि पर आधारित
95. भारतीय समाज की कौन सबसे प्रमुख विशेषता है?
[BSEB 2020A]
(A) अनेकता में एकता
(B) वर्ण व्यवस्था
(C) जजमानी व्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी
96. स्त्री-पुरुष अनुपात किस राज्य में सबसे कम है?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
97. निम्न में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण में बाधक है?
(A) धर्मनिरपेक्षता
(B) सांप्रदायिकता
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
98. बिहार में समाजशास्त्र की पढ़ाई सर्वप्रथम किस विश्वविद्यालय में शुरू हुई थी? [BM 2020]
(A) पटना विश्वविद्यालय
(B) मुंगेर विश्वविद्यालय
(C) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
(D) भागलपुर विश्वविद्यालय
99. अगस्त कॉम्ट के गुरू कौन थे? [BM 2020]
(A) मेकाईवर
(B) अरस्तू
(C) सेंट साइमन
(D) मार्क्स
100. किसने कहा, “समाजशास्त्र समाज का विज्ञान है”?
(A) वार्ड
(B) मेकाईवर
(C) गिडिंग्स
(D) स्पेंसर
101. “पॉजिटिव फिलास्फी” नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे?
(A) कॉम्ट
(B) सोरोकिन
(C) मार्क्स
(D) हीगले
102. बम्बई विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की स्थापना किनकी अध्यक्षता में हुई? [BM 2020]
(A) जी०एस० घुर्ये
(B) पैट्रिक गिड्स
(C) आर०के०मुखर्जी
(D) डी०एन०मुखर्जी
103. इनमें से कौन भारतीय संस्कृति का मूल तत्व है? [BM 2020]
(A) आध्यात्मवाद
(B) कर्म संबंधी विश्वास
(C) सामूहिकता
(D) ये सभी
104. निम्न में से कौन समाज की विशेषता नहीं है? [BM 2020]
(A) समाज मूर्त है
(B) परिवर्तनशीलता
(C) पारस्परिक निर्भरता
(D) पारस्परिक जागरूकता
105. किसने कहा, “समाज संघर्ष मिश्रित सहयोग है”? [BM 2020]
(A) बोगार्डस
(B) मैकाईवर
(C) अगस्त कॉम्ट
(D) जॉर्ज सिमेल
106. किसने कहा, “प्रत्येक व्यक्ति यह जानता है कि नगर क्या हैं, किन्तु किसी ने भी संतोषजनक परिभाषा नहीं दी है”? [BM 2020]
(A) बर्गेल
(B) एण्डरसन
(C) बिल कॉक्स
(D) मेकाईवर
107. किस प्रमुख ऐतिहासिक घटना से भारत में राष्ट्रवाद की भावना का उदय हुआ?[BM 2020]
(A) 1875 का सिपाही विद्रोह
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
108. ‘वानप्रस्थ आश्रम’ आश्रम व्यवस्था का कौन सा स्तर है? [BM 2020]
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
109. बंगाल में स्वदेशी आन्दोलन किसने आरम्भ किया?
(A) राजनारायण बसु
(B) रामसिंह कूका
(C) वासुदेव जोशी
(D) महात्मा गाँधी
उत्तर
75.B
76. A
77.c
78. A
79.B
80.D
81.B
82. A
83.D
84.B
85. A
86.D
87.D
88.B
89.B
90. A
91.B
92.c
93.B
94.D
95.D
96. A
97.B
98. A
99. A
100. A
101. A
102. B
103.D
104. A
105. B
106. A
107. B
108.c
109.D