45. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ?
[BSEB 2015, 2016A]

(A) 1905 ई० में

(B) 1912 ई० में

(C) 1917 ई० में

(D) 1925 ई० में





46. 1920 में किस महान नेता की मृत्यु हुई थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) फिरोजशाह

(C) बालगंगाधर तिलक

(D) इनमें से कोई नहीं






47. लाला लाजपत राय किस नाम से जाने जाते थे?

(A) शेरे बिहार

(B) प्रिंस ऑफ बंगाल

(C) शेरे पंजाब

(D) शेरे लाहौर





48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी? [BSEB 2018A]

(A) एनी बेसेन्ट

(B) विजयलक्ष्मी पण्डित

(C) सरोजिनी नायडू

(D) अरुणा आसफ अली






49. ‘सर’ की उपाधि किसने वापस की थी?
[BSEB 2020A]

(A) महात्मा गाँधी

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) जवाहरलाल नेहरू






50. कांग्रेस ने 1932 में पूना पैक्ट किसके साथ किया?

(A) जिन्ना के साथ

(B) विलिंग्डन के साथ

(C) बी० आर० अम्बेदकर के साथ

(D) मदन मोहन मालवीय के साथ




51. तीन कठिया प्रणाली किससे संबंधित है?

(A) नील की खेती से

(B) अफीम की खेती से

(C) सरसों की खेती से

(D) कपास की खेती से





52. किस नदी के किनारे ऐतिहासिक “पूर्ण स्वराज्य” का प्रस्ताव पारित किया गया?

(A) गंगा नदी

(B) यमुना नदी

(C) रावी नदी

(D) सिन्धु नदी





53. आधुनिक भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक कौन है?

(A) रिपन

(C) लिट्टन

(B) मेयो

(D) कर्जन




54. पेरियार नाम से कौन प्रसिद्ध है?

(A) सी० वी० रमण पिल्लै

(B) सी० एन० मुदालियार

(C) ई० वी० रामास्वामी नायकर

(D) के० रामकृष्ण पिल्लै






55. किस गवर्नर जनरल की सहमति से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी?

(A) रिपन

(B) कर्जन

(C) डफरिन

(D) इरविन





56. निम्नलिखित में किसे आधुनिक भारत का निर्माता माना जाता है?

(A) राजा राममोहन राय को

(B) केशवचन्द्र सेन को

(C) स्वामी विवेकानंद को

(D) स्वामी दयानंद सरस्वती को






57. ब्रह्म समाज का संस्थापक कौन था?

(A) राजा राममोहन राय

(B) केशवचन्द्र सेन

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) दयानंद सरस्वती




58. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) दयानंद सरस्वती

(D) महादेव गोविंद राणाडे






59. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) विवेकानंद

(C) दयानंद सरस्वती

(D) केशवचन्द्र सेन





60. विवेकानंद ने न्यूयार्क में किस संस्था की स्थापना की?

(A) रामकृष्ण मिशन

(B) थियोसोफिकल सोसायटी

(C) सर्वेण्ट ऑफ इंडिया सोसायटी

(D) वेदांत सोसायटी






61. किसने नारा दिया था ‘वेदों की ओर लौटो’?

(A) राजा राममोहन राय

(B) रामकृष्ण परहंस

(C) स्वामी दयानंद सरस्वती

(D) स्वामी विवेकानंद





62. भारत की पहली आधुनिक सूती कपड़ा मिल की स्थापना कहाँ की गयी?

(A) बम्बई

(B) कलकत्ता

(C) मद्रास

(D) सूरत






63. थियोसोफिकल सोसायटी ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्यालय बनाया ?

(A) 1882 अडयार

(B) 1885 बेलूर

(C) 1890 अवाडी

(D) 1895 बेल्लोर






64. भारत में ‘शिक्षा का मेग्नाकार्टा’ कहा जाता है।

(A) हंटर कमीशन

(B) वुड का डिस्पेच

(C) रेले कमीशन

(D) सेडलर कमीशन






65. किसे भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है?

(A) लार्ड लिटन

(B) चार्ल्स मेटकॉफ़

(C) लार्ड डलहौजी

(D) लार्ड कर्जन







66. अलीगढ़ आंदोलन के जनक कौन थे?

(A) मुहम्मद अली जिन्ना

(B) आगा खाँ

(C) शौकत अली

(D) सर सैयद अहमद खाँ






67. विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे।

(A) लोकमान्य तिलक

(B) राममोहन राय

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर





68. सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी।

(A) ज्योतिबा फुले

(B) रामास्वामी नायकर

(C) नारायण गुरु

(D) अन्नादुरै






69. आनंद मठ की रचना की थी?

(A) रविन्द्रनाथ टैगोर

(B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

(C) मधुसुदन गुप्ता

(D) बंकिम चंद्र चटर्जी





70. उग्रवादियों के प्रमुख नेता नहीं थे।

(A) तिलक

(B) विपिन चंद्र पाल

(C) लाजपत राय

(D) गोपालकृष्ण गोखले






71. क्रांतिकारी भावना का प्रचार किस समाचार पत्र ने नहीं किया था?

(A) युगान्तर

(B) संध्या

(C) गदर

(D) कामनवील




72. सामान्यतः “शहीदे आजम” कहलानेवाला क्रांतिकारी था। [BSEB 2020A]

(A) भगत सिंह

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) राजगुरु

(D) सुखदेव





73. होमरूल लीग की स्थापना की थी।

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट ने

(B) बाल गंगाधर तिलक ने

(C) एस० सुब्रामनिया ऐय्यर ने

(D) उपर्युक्त सभी







74. सामान्यतः ‘लोकमान्य’ कहलाये जाने वाले नेता थे-

(A) गोपाल कृष्ण गोखले

(B) बिपिन चन्द्रपाल

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) गाँधीजी



75. 1907. में कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ था?

(A) बंबई अधिवेशन

(B) कलकत्ता अधिवेशन

(C) गया अधिवेशन

(D) सूरत. अधिवेशन






76. मुजफ्फरपुर बमकांड में फांसी की सजा किसे‌ दी गई?

(A) प्रफुल्ल चाकी

(B) खुदीराम बोस

(C) बटुकेश्वर दत्त

(D) अरविंद घोष




77. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा’। किसने कहा था?

(A) तेज बहादुर स्यू

(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) भगत सिंह





78. ‘Wealth of Nations’ किसकी पुस्तक है?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) एडम स्मिथ

(C) आर० के० चौधरी

(D) महालनोविस






79. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष कौन था?

(A) जार्ज यूल

(B) विलियम बेडरबर्न

(C) ए० वेब

(D) हेनरी कॉटन






80. आजाद हिन्द फौज के निर्माण का विचार सर्वप्रथम किसके मन में आया?

(A) सुभाषचंद्र बोस

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) मोहन सिंह

(D) बाल गंगाधर तिलक






81. काला कानून किसे कहा गया?
[BSEB 2013, 2016A]

(A) रॉलेट एक्ट

(B) इल्बर्ट बिल

(C) वुड डिस्पैच

(D) बंगाल विभाजन






82. स्वराज्य पार्टी की स्थापना में प्रमुख भूमिका किसकी थी?

(A) डॉ० अंसारी

(B) राजगोपालाचारी

(C) चितरंजन दास

(D) कस्तुरी रंगन







83. स्वराज्य पार्टी के नेता जिन्हें केंद्रीय विधान परिषद का अध्यक्ष चुना गया था।

(A) चितरंजन दास

(B) बल्लभ भाई पटेल

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) विठल भाई पटेल






84. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में हैं?
[BM 2020]

(A) अंग्रेजी

(B) हिन्दी

(C) गुजराती

(D) बंगला





85. 1917 में गाँधी जी किसके अनुरोध पर चम्पारण गये थे? [BM 2020]

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) अरविन्द घोष

(D) राजकुमार शुक्ल

(C) गोखले

 



86. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किसने किया?
[BM 2020]

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) गोखले





87. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने? [BM 2020]

(A) 1938 ई० में

(B) 1940 ई० में

(C) 1941 ई० में

(D) कभी नहीं




88. कैबिनेट मिशन किस वर्ष भारत आया था?
[BM 2020]

(A) 1946

(B) 1945

(C) 1942

(D) 1950










उत्तर

45. C
46. C
47. C
48. A
49. C
50. C
51. A
52. C
53. A
54. C
55. C
56. A
57. A
58. C
59. B
60. D
61. C
62. B
63. A
64. B
65. B
66. D
67. D
68. A
69. D
70. D
71. D
72. A
73. D
74. C
75. D
76. B
77. B
78. B
79. A
80. C
81. A
82. C
83. D
84. C
85. D
86. A
87. A
88. A