27. कौन मुगल बादशाह ‘आलमगीर’ के नाम से जाना जाता है? [BSEB 2009A]

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) बहादुरशाह




28. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?
[BSEB 2010,2013,2015,2016, 2018A]

(A) शाहजहाँ

(B) मुहम्मद शाह

(C) औरंगजेब

(D) बहादुरशाह जफर





29. जजिया किससे लिया जाता था? [BSEB 2018A]

(A) व्यापारियों से

(B) बुद्धजीवियों से

(C) सैनिकों से

(D) जिम्मियों से





30. ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ क्या था?

(A) घर

(B) मंदिर

(C) मस्जिद

(D) मकबरा





31. किस शासक को ‘लाखबखश’ की उपाधि से विभुषित किया गया?

(A) इल्तुतमिश

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) अल्लाउद्दीन खिलजी

(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक





32. बीरवल का असली नाम क्या था?

(A) महेश ठाकुर

(B) दिनेश ठाकुर

(C) दारा

(D) महेश दास





33. कौन-सा मुगल शासक स्वयं एक महान कवि भी था?

(A) बाबर

(B) हुमायू

(C) अकबर

(D) जहाँगीर





34. तारीख-ए-फिरोजशाही के लेखक कौन थे?

(A) अमीर खुसरो

(B) हसन निजामी

(C) मिनहाजुद्दीन

(D) जियाउद्दीन बरनी




35. खनवों का युद्ध हुआ था-

(A) 1526 ई०

(B) 1527 ई०

(C) 1529 ई०

(D) 1530 ई०



36. मोरलैंड के अनुसार 1600 ई० में भारत की जनसंख्या थी।

(A) 50 लाख

(B) 75 लाख

(C) 100 लाख

(D) 150 लाख





37. अबुल फजल का कत्ल किसने किया?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब





38. मुसलमानों से वसूला जाने वाला कर था।

(A) जजिया

(B) जकात

(C) खम्स

(D) तीर्थयात्रा कर






39.’पित्रा-दूरा’ शब्द का अर्थ है।

(A) भितिचित्र

(B) अंदरूनी काम

(C) इतालवी शैली की मूर्ति

(D) टेरेट






40. निम्न में से कौन मुगल शहजादी थी जो कवयित्री थी?

(A) जहाँआरा

(B) जेबुनिसा

(C) रूबिया

(D) नूरजहाँ






41..हल्दी घाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?

(A) 1562 ई० में

(B) 1567 ई० में

(C) 1576 ई० में

(D) 1579 ई० में





42. तानसेन का मकबरा कहाँ है?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) झाँसी

(D) ग्वालियर





43. मुगलकालीन चित्रकला का चरमोत्कर्ष किसके काल में था?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ



44. तुजुक-ए-बाबरी को फारसी में किसने अनुवादित किया?

(A) अबुल फजल

(B) अमीर खुसरो

(C) अब्दुर रहीम

(D) दौलत खान






45. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
[BSEB 2011A]

(A) बहलोल लोदी

(B) सिकंदर लोदी

(C) इब्राहिम लोदी

(D) काफूर





46. द्वितीय अफगान राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) शेरशाह सूरी

(B) इस्लामशाह सूरी

(C) सिकंदर शाह सूरी

(D) मादिलशाह सूरी





47. आमेर के किस राजा ने अपनी पुत्री का विवाह अकबर के साथ किया था?

(A) भारमल

(B) भगवान दास

(C) मानसिंह

(D) राय कल्याण मल





48. राजकुमार दारा का संबंध किस सिलसिले से था?

(A) चिश्ती

(B) सुहरावर्दी

(C) कादिरी

(D) सभी से




49: त्रिपिटकाचार्य किस विद्वान लेखक को कहा गया है?

(A) बीरवल

(B) अबुल-फजल

(C) राहूल सांकृत्यायन

(D) बदायूँनी





50. पादशाहनामा के लेखक कौन थे?

(A) फैज सरहिंदी

(B) अहमद यादगार

(C) मोतीविद खाँ

(D) अब्दुल हमीद लाहौरी




51. ठगी प्रथा का अन्त किसके काल में हुआ?

(A) रिपन

(B) कर्जन

(C) बैंटिक

(D) डलहौजी






52. हुमायूँ का भाई कौन था? [BM 2020]

(A) कामरान

(B) असकरी

(C) हिन्दाल

(D) इनमें सभी




53. तुजुक-ए-बाबरी किसने लिखी? [BM 2020]

(A) बाबर

(B) फैजी

(C) अबुल फजल

(D) हुमायूँ











उत्तर

27. C
28. D
29. S
30. C
31. B
32. D
33. A
34. D
35. B
36. C
37. B
38. B
39. B
40. A
41. C
42. D
43. C
44. C
45. C
46. A
47. A
48. C
49. C
50. D
51. C
52. D
53. A